15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top Share of the Day: रिकार्ड हाई पर खुला NIFTY, भारतीय बाजार में दिखी तेजी, आज इन शेयरों पर रहेगी नजर

Top Share of the Day: गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स भी हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि, कोर महंगाई में आयी गिरावट से अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखने को मिली थी. डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा. ऐसे में भारतीय बाजार में तेजी दिखने की संभावना है.

Top Share of the Day: भारतीय बाजार में लगातार ग्यारहवें दिन तेजी देखने को मिली. प्री-ओपनिंग में NIFTY एक रिकार्ड हाई पर जाकर खुला है. वहीं सेंसेक्स में भी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी 20,150 के आसपास खुला है. जबकि, बीएसई सेंसेक्स 202 अंक की बढ़त के साथ 67,721.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस बीच, ग्लोबल बाजार से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. एशिया के ज्यादातर बाजारों में हरे के निशान के साथ कारोबार हो रहा है. गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स भी हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि, कोर महंगाई में आयी गिरावट से अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखने को मिली थी. डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डिमांड बढ़ने की उम्मीद से क्रूड में एक बार फिर से उबाल बढ़ गया है.

कैसा था कल का बाजार

स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33 अंक से अधिक की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 20,103 अंक पर पहुंच गया. वहीं बीएसई सेंसेक्स में लगातार 10वें दिन बढ़त का रुख कायम रहा. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच तेल एवं गैस तथा जिंस शेयरों में कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. उतार-चढ़ाव के बीच तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 52.01 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,519 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 304.06 अंक उछलकर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 67,771.05 अंक तक पहुंच गया था. पिछले 10 सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 2,687.59 अंक यानी 4.14 प्रतिशत चढ़ा है. एनएसई निफ्टी 33.10 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,103.10 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, यह 97.65 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 20,167.65 अंक तक चला गया था.

Also Read: Business News Live: रिकार्ड हाई पर खुला NIFTY, सेंसेक्स में भी दिखी तेजी, Siyaram Silk Mills 7% उछला

आज इन शेयरों पर होगी नजर

  • इंफोसिस: इंफोसिस ने 12 अक्टूबर को निर्धारित अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ-साथ अंतरिम लाभांश पर विचार-विमर्श करने के अपने इरादे की घोषणा की है.

  • यूनाइटेड स्पिरिट्स: रॉयल्टी आय पर लागू जीएसटी दर के संबंध में एक फैसले के जवाब में, कंपनी ने वाणिज्यिक कर के संयुक्त आयुक्त (अपील -1) के समक्ष अपील प्रक्रिया शुरू की है.

  • एनटीपीसी: एनटीपीसी लिमिटेड ने यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम के साथ एक पूरक संयुक्त उद्यम समझौता किया है.

  • भारत फोर्ज: पैरामाउंट ने भारत फोर्ज और कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स के साथ अपने विकास और विनिर्माण सहयोग के विस्तार का अनावरण किया है. इस विस्तार का उद्देश्य पैरामाउंट के वैश्विक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए भारत के भीतर बख्तरबंद वाहनों की अधिक विस्तृत श्रृंखला के उत्पादन को सुविधाजनक बनाना है.

  • टाटा पावर: टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने 3.125 मेगावाट एसी समूह कैप्टिव सौर संयंत्र की स्थापना के लिए एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) के माध्यम से एक्सप्रो इंडिया के साथ एक बिजली वितरण समझौता (पीडीए) किया है.

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज: कंपनी एक निर्धारित रखरखाव और निरीक्षण अभियान चलाने की योजना बना रही है, जिसमें इसकी जामनगर सुविधा में विशिष्ट इकाइयों को बंद करना शामिल होगा. इसमें एसईजेड रिफाइनरी में एक क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट और एक विलंबित कोकिंग यूनिट शामिल है. सितंबर 2023 के चौथे सप्ताह में शुरू होने वाली रखरखाव गतिविधि लगभग चार सप्ताह तक चलने का अनुमान है.

  • भारती एयरटेल: कंपनी को जयपुर में केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीजीएसटी आयुक्तालय के संयुक्त आयुक्त-सीजीएसटी से 2,43,42,631 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया है. कंपनी इस आदेश को उचित अपीलीय मंच के माध्यम से चुनौती देने का इरादा रखती है.

  • एल्केम लैब्स: एल्केम लैब्स ने बताया है कि आयकर विभाग ने उसके कई कार्यालयों और सहायक कंपनियों पर एक सर्वेक्षण किया. कंपनी ने आईटी विभाग के अधिकारियों के साथ अपने पूर्ण सहयोग की पुष्टि की है और उनके द्वारा उठाए गए प्रश्नों का सक्रिय रूप से समाधान कर रही है.

  • अदानी एंटरप्राइजेज: अदानी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी, अदानी विंड ने मान्यता हासिल की है क्योंकि इसकी 5.2 मेगावाट पवन टरबाइन को एमएनआरई (नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय) द्वारा अनुमोदित मॉडल की सूची में शामिल किया गया है.

  • सीक्वेंट साइंटिफिक: कंपनी के बोर्ड ने ठाणे में स्थित एपीआई (एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट) सुविधा की बिक्री के लिए मंजूरी दे दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें