Toyota Sales Report: 2022 के आखिरी महीने में घट गई Toyota कार की सेल, कंपनी ने बेची इतनी गाड़ियां

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, पिछला वर्ष अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस जैसे नये उत्पादों को बाजार में उतारने के साथ बिक्री प्रदर्शन के मामले में भी कंपनी के लिए 'जबरदस्त' रहा है.

By Agency | January 1, 2023 6:21 PM

Toyota Sales Report: वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की थोक बिक्री दिसंबर 2022 में 3.8 प्रतिशत गिरकर 10,421 इकाई रही. टीकेएम ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने दिसंबर 2021 में डीलरों को 10,834 इकाइयां भेजी थीं.

इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल 1,60,357 इकाइयां बेची हैं. यह संख्या कैलेंडर वर्ष 2021 में बिकी 1,30,768 इकाइयों से 23 प्रतिशत अधिक है. पिछले वर्ष के दौरान हुई बिक्री पिछले एक दशक में कंपनी की सर्वाधिक थोक बिक्री रही.

Also Read: Toyota Innova HyCross Price: टोयोटा इनोवा का नया वेरिएंट 18.30 लाख रुपये में आया, जानें क्या मिलेगा खास

कंपनी ने कहा कि इससे पहले इसने 2012 में कुल 1,72,241 इकाइयों के साथ उच्च बिक्री की थी. टीकेएम के एसोसिएट उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा, पिछला वर्ष अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस जैसे नये उत्पादों को बाजार में उतारने के साथ बिक्री प्रदर्शन के मामले में भी कंपनी के लिए ‘जबरदस्त’ रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version