15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota : यह मोटर कंपनी करने वाली है महाराष्ट्र मे निवेश, दूर होगी बेरोजगारी

Toyota : कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि यह परियोजना ऑटोमोबाइल उद्योग को पूरी तरह से बदलने जा रही है. इस निवेश से स्थानीय इलाके में रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

Toyota किर्लोस्कर मोटर ने छत्रपति संभाजी नगर में अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस परियोजना के लिए लगभग 20,000 करोड़ रुपये के निवेश किए जाएंगे. टीकेएम ने पुष्टि की है कि उन्होंने छत्रपति संभाजी नगर में एक नया विनिर्माण संयंत्र बनाने पर विचार करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. यह कदम कर्नाटक के बिदादी में दो विनिर्माण संयंत्रों की सफल स्थापना के बाद उठाया गया है.

ऑटोमोबाइल उद्योग मे होगी क्रांति

Toyota के CEO मासाकाजू योशिमुरा इस डील को लेकर काफी उत्साहित दिखे. उनका मानना है कि यह भारत में कंपनी के लिए एक शानदार अवसर है और उन्हें पूरा भरोसा है कि सहयोग करने से टोयोटा को कुछ बेहतरीन मोबिलिटी विकल्प पेश करने का मौका मिलेगा, जिससे स्थानीय समुदाय को लाभ होगा और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. योशिमुरा इसे टोयोटा के लिए एक बेहतरीन शुरुआत के तौर पर देखते हैं. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि यह परियोजना ऑटोमोबाइल उद्योग को पूरी तरह से बदलने जा रही है. कर्नाटक में, टोयोटा और इसकी समूह कंपनियों ने लगभग 16,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और लगभग 86,000 नौकरियों के अवसर खोले हैं.

Also Read : Dividend Bonus : RITES ने बोर्ड मीटिंग मे सुनाई अच्छी खबर, अब होगी निवेशकों की बल्ले-बल्ले

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि Toyota किर्लोस्कर मोटर कंपनी छत्रपति संभाजी नगर में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है, जिससे महाराष्ट्र में ऑटोमोबाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इस निवेश से लगभग 8,000 प्रत्यक्ष और 12,000 अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी. उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर के औरंगाबाद औद्योगिक शहर में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 850 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. इस निवेश से स्थानीय इलाके में रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

Also Read : ITC ने जारी किया जून तिमाही का रिजल्ट, रेवन्यू मे हुआ कंपनी को हुआ इतना प्रॉफिट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें