Fact Check: क्या मोदी सरकार दे रही है किसानों को ट्रैक्टर पर सब्सिडी? जानें क्या है सच

पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में कहा, एक फर्जी वेबसाइट कृषि मंत्रालय के तहत पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के नाम से किसानों को ट्रैक्टर सब्सिडी देने का दावा कर रही है. यह वेबसाइट फर्जी है और इस पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए.

By ArbindKumar Mishra | June 5, 2023 6:13 PM
an image

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. सोशल मीडिया पर pm kisan tractor yojana तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी किसानों को ट्रैक्टर पर सब्सिडी देगी. तो आइये हम आपको इस योजना की सच्चाई बताते हैं.

ट्रैक्टर पर सब्सिडी को लेकर क्या किया जा रहा दावा

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कृषि मंत्रालय की ओर से पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत सभी किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है. मैसेज में योजना का लाभ लेने के लिए लोगों से जुड़ने की अपील भी की जा रही है. इसके लिए एक लिंक भी दिया गया है. जिसमें लॉगइन करने की सलाह दी जा रही है.

क्या है ट्रैक्टर योजना का सच

जब सोशल मीडिया में पीएम किसान ट्रैक्टर योजना की चर्चा होने लगी, तो पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इसकी पड़ताल की. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मैसेज को शेयर किया और इसकी सच्चाई बतायी. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में कहा, एक फर्जी वेबसाइट कृषि मंत्रालय के तहत पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के नाम से किसानों को ट्रैक्टर सब्सिडी देने का दावा कर रही है. यह वेबसाइट फर्जी है और इस पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए. पीआईबी की टीम ने बताया, कृषि मंत्रालय की ओर से इस तरह की कोई भी योजना नहीं चल रही है.

Also Read: Fact Check: गाड़ी में ज्यादा तेल भरवाने से हो सकता है हादसा ? जानें सच्चाई

ऑनलाइन धोखाधड़ी से रहें सावधान

हाल के दिनों में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा हुआ है. साइबर अपराधी लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उनके खाते से पैसे ठगी कर लेते हैं. ऐसी अपराधी लोगों को किसी योजना से जुड़ने को लेकर ठगी का शिकार बनाते हैं, तो बैंकिंग के माध्यम से भी अपनी जाल में फंसाते हैं. इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि कभी भी अपनी निजी जानकारी दूसरों से शेयर नहीं करना चाहिए.

Exit mobile version