ट्राई ने एयरटेल, वोडाफोन आइडिया से मांगे प्राथमिकता योजना से जुड़े लंबित आंकड़े

दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) ने एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) से उनकी प्राथमिकता वाली योजना के को पेश किए जाने के बाद उनके संदर्भ में सभी लंबित आंकड़े देने को कहा है. नियामक ने मामले में 10 अगस्त को कंपनियों की प्रस्तुती के बाद उन्हें उनके दावों के समर्थन में और आंकड़े देने को कहा. नियामक इस मामले में अंतिम निर्णय लेने के करीब है. सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने हाल में दोनों कंपनियों को अनुस्मरण पत्र भेजकर दावों के समर्थन में अतिरिक्त आंकड़े देने को कहा.

By Agency | August 19, 2020 7:05 AM

नयी दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राई ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से उनकी प्राथमिकता वाली योजना के को पेश किए जाने के बाद उनके संदर्भ में सभी लंबित आंकड़े देने को कहा है. नियामक ने मामले में 10 अगस्त को कंपनियों की प्रस्तुती के बाद उन्हें उनके दावों के समर्थन में और आंकड़े देने को कहा. नियामक इस मामले में अंतिम निर्णय लेने के करीब है. सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने हाल में दोनों कंपनियों को अनुस्मरण पत्र भेजकर दावों के समर्थन में अतिरिक्त आंकड़े देने को कहा.

उसके बाद वोडाफोन आइडिया ने कुछ सूचनाएं भेजी और शेष जानकारी देने के लिये 20 अगस्त तक का समय मांगा. वहीं एयरटेल के जवाब की अभी प्रतीक्षा है. मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कंपनियों ने नियामक के समक्ष 10 अगस्त को कुछ दावे किये और ट्राई ने उनसे उस बारे में संबंधित आंकड़े देने को कहा. इस संदर्भ में आंकड़े देने को लेकर दोनों कंपनियों को अनुस्मरण पत्र भेजे गये. ट्राई ने चर्चा का रिकार्ड भी जारी किया है. सूत्रों के अनुसार नियामक अगले कुछ दिनों में इस मामले में अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच सकता है.

Also Read: सभी स्पेक्ट्रम पर नहीं लगेगा क्रमिक स्पेक्ट्रम का उपयोग शुल्क

ट्राई ने दोनों कंपनियों से दिये गये आंकड़े के स्रोत के बारे भी में ब्योरा देने को कहा है. साथ ही इस संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय संदर्भ या अध्ययन की जानकारी देने को कहा. उसने प्राथमिकता वाली योजना के संदर्भ में कंपनियों से यह भी पूछा कि वे खासकर दूरसंचार विभाग और अन्य एजेंसियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर आपदा प्रबंधन और अन्य आपात कार्यों को कैसे समायोजित करेंगी. इस बारे में एयरटेल और वोडाफोन आइंडिया को ई-मेल भेजे गये, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया.

ट्राई फिलहाल वोडाफोन आइडिया की प्राथमिकता वाली योजना रेड एक्स और भारतीय एयरटेल की प्लैटिनम पेशकश की जांच कर रहा है. नियामक इस बात का पता लगा रहा है कि कुछ ग्राहकों को नेटवर्क में तरजीह मिलने से अन्य ग्राहकों को मिलने वाली सेवाओं पर असर तो नहीं पड़ा या नियमों का कोई उल्लंघन तो नहीं हुआ है.

Posted By : Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version