13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPPB charge : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से ट्रांजेक्शन करना हो जाएगा महंगा, इस डेट से देना होगा चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से अभी हाल ही में जारी की गई एक अधिसूचना में यह बताया गया है कि बैंक की ओर से आधार आधारित ट्रांजेक्शन पर सर्विस शुल्क का भुगतान करना होगा.

IPPB Transaction charge : अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के जरिए आधार आधारित भुगतान प्रणाली के तहत ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने आधार आधारित पेमेंट सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन पर सर्विस चार्ज वसूलने का फैसला किया है. पहले आधार आधारित भुगतान प्रणाली के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक किसी प्रकार के शुल्क की वसूली नहीं करता था. बताया जा रहा है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आगामी 15 जून से पैसों के ट्रांजेक्शन पर शुल्क की वसूली करेगा.

एक महीने में तीन बार से अधिक ट्रांजेक्शन पर सर्विस चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से अभी हाल ही में जारी की गई एक अधिसूचना में यह बताया गया है कि बैंक की ओर से आधार आधारित ट्रांजेक्शन पर सर्विस शुल्क का भुगतान करना होगा. बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि अगर आप आधार के जरिए एक महीने में तीन बार ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा. वहीं, अगर आप एक महीने में तीन बार से अधिक आधार नंबर के जरिए ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आपको सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा.

कितना देना होगा चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की अधिसूचना के अनुसार, आधार नंबर के जरिए महीने में तीन बार से अधिक पैसा जमा करने या उसकी निकासी करने पर प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये का सर्विस जांच का भुगतान करना होगा. यह राशि जीएसटी के तौर पर वसूली जाएगी. वहीं, अगर कोई व्यक्ति मिनी स्टेटमेंट निकालता है, ते उसे 5 रुपये का अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा.

Also Read: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की डाक पे सेवा से आप किन चीजों का ले सकेंगे लाभ जानिए…
क्या है आधार आधारित भुगतान सिस्टम

आपको बता दें कि आधार आधारित भुगतान प्रणाली एक बैंकिंग बेस्ट मॉडल सर्विस है, जिसमें आधार वेरिफिकेशन के जरिए पीओएस यानी माइक्रो एटीएम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा मुहैया कराई जाती है. इससे कुल दह प्रकार के ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है. इसमें मिनी स्टेटमेंट की निकासी, पैसा जमा कराना, पैसे की निकासी करना, बैलेंस की जानकारी लेना, आधार से आधार पर फंड ट्रांसफर और भीम आधार भुगतान आदि शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें