23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में उठा-पटक, मजबूती के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, फिर हुए धड़ाम

Stock Market: एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई225, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में नरम रुख है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में बढ़त बनी हुई है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार गुरुवार को जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए थे.

Stock Market: वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को शुरुआती कारोबार से ही उठा-पटक का दौर शुरू हो गया. अमेरिकी शॉट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर एक बार फिर लांछन लगाना शुरू कर दिया है, जिसका प्रभाव शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. बाजार का कामकाज शुरू होते ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 128.84 अंक की मजबूती के साथ 83,091.55 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 41.55 अंक उछलकर 25,430.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन, कुछ ही देर में ये दोनों सूचकांक में तेजी से गिर गए. फिलहाल, सेंसेक्स 206.91 अंक गिरकर 82,755.80 अंक और निफ्टी 67.30 अंक कमजोर होकर 25,321.60 अंक पर कारोबार कर रहे हैं.

गुरुवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने रचा इतिहास

इससे पहले, गुरुवार 12 सितंबर 2024 के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी ने रिकॉर्ड बढ़त के साथ इतिहास रचा था. सेंसेक्स 1439.55 अंक 1.77% की जोरदार छलांग लगाते हुए 83,000 के पार पहुंच गया था. निफ्टी भी 470.45 अंक या 1.89% की मजबूत बढ़त के साथ 25,388.90 अंक पर बंद हुआ था. बुधवार 11 सितंबर 2024 को सेंसेक्स 398.13 अंक या 0.49% की जोरदार गिरावट के साथ 81,523.16 अंक और निफ्टी भी 122.65 अंक या 0.49% फिसलकर 24,918.45 अंक पर बंद हुए थे.

बीएसई सेंसेक्स के 19 शेयर कमजोर

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 19 के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें सबसे अधिक नुकसान में एशियन पेंट्स का शेयर है. इसका शेयर 1.15% टूटकर 3343.55 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, सनफार्मा, मारुति सुजुकी इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड ट्रुबो और टीसीएस शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: SIP में जमा पैसों की कैसे करेंगे निकासी, कितना लगेगा टैक्स, पता है?

13 कंपनियों के शेयर मजबूत

इसके साथ ही, बीएसई सेंसेक्स में 13 कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनमें टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक मुनाफे में है. इसका शेयर 1.94% की बढ़त के साथ 154.70 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लाभ में रहने वाले दूसरे शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फिनसर्व शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: कुमार मंगलम बिड़ला ने जिस कंपनी की खरीदी हिस्सेदारी, गोल्डमैन सैक्स ने घटा दी रेटिंग

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई225, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में नरम रुख है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में बढ़त बनी हुई है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार गुरुवार को जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड सालाना आधार पर 6.12% गिरकर 72.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव सालाना आधार 24.55% बढ़कर 2,569.24 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

इसे भी पढ़ें: महंगाई का भेदभाव: बिहार के लोगों को जमकर लूटा, तेलंगाना पर बरसाया प्यार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें