13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS IPO: इस सप्ताह आने वाली है टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बात

TVS IPO: टीवीएस के द्वारा शेयर का अलॉटमेंट 22 अगस्त को किया जाएगा. 23 अगस्त को निवेशकों के डी-मैट अकाउंट में कंपनी के शेयर आ जाएंगे. 24 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयर लिस्ट होंगे.

TVS IPO: अगस्त के महीने में कई बड़ी कंपनियों के द्वारा अपना आईपीओ लॉच किया जा रहा है. अब बताया जा रहा है कि टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप की इकाई टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आवेदन के लिये 10 अगस्त को आएगा. आईपीओ के लिये जमा विवरण पुस्तिका के अनुसार निर्गम 14 अगस्त को बंद होगा. बड़े निवेशकों के लिये यह नौ अगस्त को खुलेगा. आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किये जा रहे हैं और जबकि मौजूदा शेयरधारक 1.42 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत रख रहे हैं. बिक्री पेशकश के तहत शेयर पेश करने वालों में ओमेगा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड और कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड शामिल हैं. नये निर्गम से प्राप्त 525 करोड़ रुपये की आय का उपयोग कंपनी और उसकी अनुषंगी कंपनियों. टीवीएस एलआई यूके और टीवीएस एससीएस सिंगापुर के कर्ज के भुगतान के लिये किया जाएगा. शेष रकम का उपयोग सामान्य कंपनी कार्यों के लिये किया जाएगा.

22 अगस्त को अलॉट होंगे शेयर

टीवीएस के द्वारा शेयर का अलॉटमेंट 22 अगस्त को किया जाएगा. 23 अगस्त को निवेशकों के डी-मैट अकाउंट में कंपनी के शेयर आ जाएंगे. 24 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयर लिस्ट होंगे. टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बीएनपी पारिबा, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और इक्विरस कैपिटल हैं. इसी के साथ लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है.

Also Read: उत्तर प्रदेश में पर्यटन, कृषि, चिकित्सा सहित कई क्षेत्रों में होंगे बड़े निवेश, मैक्सिको के साथ हुआ करार

कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ को पहले दिन 58 प्रतिशत अभिदान

दवाओं के लिए कच्चा माल बनाने वाली कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को शुक्रवार को निर्गम के पहले दिन 58 प्रतिशत अभिदान मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,46,50,957 शेयरों के आईपीओ पर पहले दिन 85,05,660 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को पूर्ण अभिदान मिल गया जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) की श्रेणी में 72 प्रतिशत अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड को मात्र एक प्रतिशत अभिदान मिला. कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 705 से 741 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अहमदाबाद की कंपनी का आईपीओ पूर्ण रूप से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 465 करोड़ रुपये जुटाए थे. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी को 1,550.59 करोड़ रुपये मिलेंगे.

एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ को दूसरे दिन सात गुना अभिदान मिला

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) एसबीएफसी फाइनेंस लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन शुक्रवार को सात गुना अभिदान मिल गया. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,025 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 13,35,12,817 शेयरों की पेशकश की गयी है, जबकि बोलियां 94,60,90,080 शेयरों के लिए मिलीं हैं. गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 12.95 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड में 6.71 गुना अभिदान मिला है। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 4.93 गुना अभिदान मिला. आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए है. इसके अलावा 425 करोड़ रुपये तक के शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत हैं. शेयर बिक्री के लिए कीमत दायरा 54-57 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. एसबीएफसी फाइनेंस ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 304 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं.

आईपीओ क्या होता है

आईपीओ का पूरा नाम Initial Public Offering है. यह एक वित्तीय प्रक्रिया है जिसमें किसी प्राइवेट कंपनी ने अपने स्टॉक के खुले बाजार में निवेशकों के लिए प्रस्तावना जारी करने का निर्णय लिया होता है. यह उस कंपनी के लिए पहली बार होता है जब वह खुले बाजार में अपने शेयरों को बेचने के लिए जाती है. जब एक कंपनी आईपीओ जारी करती है, तो वह अपने शेयरों का प्रचार प्रसार करती है और इंवेस्टर्स को अपने शेयरों को खरीदने का मौका देती है. आईपीओ के माध्यम से कंपनी उसके स्टॉक को सार्वजनिक और न्यूजीज माध्यमों के माध्यम से निवेशकों के लिए उपलब्ध कराती है ताकि वे उसे खरीद सकें. आईपीओ के माध्यम से कंपनी अधिकतर अपने स्टॉक के लिए नए निवेशकों को खींचने की कोशिश करती है और इसके माध्यम से कंपनी अधिकतर पूंजी एकत्र करके अपने विकास और वित्तीय योजनाओं को पूरा करती है. यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प होता है क्योंकि यह उन्हें एक सार्वजनिक कंपनी के मालिक बनाने का अवसर प्रदान करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें