Twitter के नए बॉस Elon Musk का बड़ा एक्शन, बोर्ड के सभी निदेशक हटाए, अपने हाथों में ली कंपनी की कमान
Twitter के नए मालिक Elon Musk ने बोर्ड के सभी निदेशकों हटा दिया है. इसके साथ ही एलन मस्क अब ट्विटर के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं.
Twitter के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ा एक्शन लेते हुए बोर्ड के सभी निदेशकों की छुट्टी कर दी है. इसके साथ ही एलन मस्क ने कंपनी की कमान अब अपने हाथ में ले ली है. ऐसे में एलन मस्क अब ट्विटर के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं.
एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का किया था अधिग्रहण
बताते चलें कि इससे पहले हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अन्य अधिकारियों को कंपनी से निकाल दिया था. उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था.
अब अपनी मनमर्जी से फैसला ले सकेंगे मस्क
मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबरें आ रही है कि एलन मस्क ने बोर्ड के सभी निदेशकों को हटाने का फैसला ट्विटर पर अपना एकाधिकार मजबूत करने के लिए उठाया है. बताया जा रहा है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में किसी के नहीं रहने पर कंपनी के नए बॉस अब अपनी मनमर्जी से फैसले ले सकेंगे.
कंपनी ने जारी किया बयान
वहीं, इस संबंध में कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा है कि मर्जर एग्रीमेंट्स की शर्तों के मुताबिक ट्विटर के सभी बोर्ड निदेशकों को हटाया जाता है. इस तरह से हाल ही में कंपनी से निकाले गए पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल एवं चेयरमैन ब्रेट टेलर भी कंपनी के निदेशक नहीं रह जाएंगे. बयान के अनुसार, एलन मस्क ही अब ट्विटर के एकमात्र निदेशक होंगे. बताया यह भी जा रहा है कि एलन मस्क कंपनी की कॉन्टेंट मॉडरेशन पॉलिसीज पर फिर से विचार करने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा,उन लोगों को परमानेंट ब्लॉक करने की भी योजना पर काम चल रहा है, जिन्होंने पूर्व में इस सोशल मीडिया की नियमों का उल्लंघन किया है. हालांकि, इसको लेकर अभी कुछ फैसला नहीं हुआ है.
Also Read: Instagram Down: सस्पेंड हो रहे यूजर्स के अकाउंट्स! WhatsApp के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी दिक्कत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.