12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने बनाया नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फर्म, चैट जीपीटी को देगी टक्कर

एक स्टेट बिजनेस फाइलिंग के अनुसार, एलन मस्क की ओर से पिछले नौ मार्च को गठित X.AI Corporation के निदेशक के रूप में लिस्ट कराया था. एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को एक नई बनाई गई X शेल कंपनी के साथ मर्ज कर दिया हैं.

नई दिल्ली : सोशल मीडिया मंच और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बॉस एलन मस्क आभासी दुनिया के लिए नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी बना दिए हैं. मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो एलन मस्क ने पिछले नौ मार्च को अमेरिका के नेवादा में X.AI Corporation का गठन किया है. शुक्रवार को जारी किए गए बिजनेस दस्तावेजों के अनुसार, एलन मस्क ने अमेरिकी राज्य नेवादा में एक X.AI कॉरपोरेशन का गठन किया है.

नौ मार्च को नेवादा में नई कंपनी का हुआ गठन

एक स्टेट बिजनेस फाइलिंग के अनुसार, एलन मस्क की ओर से पिछले नौ मार्च को गठित X.AI Corporation के निदेशक के रूप में लिस्ट कराया था. एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को एक नई बनाई गई X शेल कंपनी के साथ मर्ज कर दिया हैं. X.AI Corporation कंपनी चैटजीपीटी-निर्माता OpenAI के प्रतिद्वंद्वी के रूप में नजर आ रही है. एक इनसाइडर रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने हजारों पावरफुल, महंगे कंप्यूटिंग प्रोसेसर खरीदे हैं और ट्विटर पर एआई प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में इंजीनियरिंग टैलेंट को हायर किया है. हालांकि, उन्होंने अभी तक खुद से किसी बात की पुष्टि नहीं की है.

मस्क ने पिछले साल ट्विटर का किया अधिग्रहण

इससे पहले, एलन मस्क ने पिछले साल के अंत में सैन फ्रांसिस्को स्थित सोशल मीडिया मंच ट्विटर का नाटकीय तरीके से करीब 44 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया और कंपनी के हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. X.AI की स्थापना की तारीख कई हफ्ते पहले जब एलन मस्क ने AI के विकास में एक अंतराल के लिए बुलाए गए एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर करने में विशेषज्ञों को शामिल किया था.

Also Read: लोगो की तरह अब ट्विटर का नाम भी बदल देंगे एलन मस्क?

ओपन लेटर पर हस्ताक्षर करने के लिए विशेषज्ञों को शामिल किया

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, X.AI की स्थापना की तारीख कई हफ्ते पहले थी, जब एलन मस्क ने AI के विकास में एक ओपन लेटर पर हस्ताक्षर करने के लिए विशेषज्ञों को शामिल किया था. मस्क-फंडेड फ्यूचर ऑफ लाइफ इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर पब्लिश यह ओपन लेटर, पावरफुल एआई सिस्टम के विकास में छह महीने के ठहराव का आग्रह करता है. इसमें अरबपति टेस्ला चीफ और अन्य दिग्गजों ने लिखा है कि मानव-प्रतिस्पर्धी इंटेलिजेंस वाले एआई सिस्टम सोसाइटी और मानवता के लिए गहरा जोखिम पैदा कर सकते हैं. साइन करने वाले लोगों ने तर्क दिया कि ठहराव का उपयोग रेगुलेशन को मजबूत करने और सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए किया जाना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें