Twitter Down: फिर डाउन हुआ ट्विटर, यूजर्स को Tweet करने में हो रही समस्या

ट्विटर डाउन होने के बाद यूजर्स काफी परेशान हुए. सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए लोग दूसरे प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे. कुछ यूजर्स ट्विटर डाउन होने पर मजे भी ले रहे. मीम्स बनाकर लोग एलन मस्क को भी ट्रोल किया. कुछ यूजर्स ने लिखा, एलन मस्क ट्विटर को बहाल करने की दिशा में व्यस्त हैं.

By ArbindKumar Mishra | July 1, 2023 8:09 PM

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की सेवा डाउन हो गई है, जिससे देश-दुनिया के लाखों यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यूजर्स एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन काफी दिक्कत हो रही है. Something went wrong का मैसेज आ रहा है. हालांकि कुछ देर के बाद ट्वविटर फिर से बहाल हो गया.

यूजर्स मीम्स बना ले रहे मजे

ट्विटर डाउन होने के बाद यूजर्स काफी परेशान हुए. सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए लोग दूसरे प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे. कुछ यूजर्स ट्विटर डाउन होने पर मजे भी ले रहे. मीम्स बनाकर लोग एलन मस्क को भी ट्रोल किया. कुछ यूजर्स ने लिखा, एलन मस्क ट्विटर को बहाल करने की दिशा में व्यस्त हैं.

यूजर्स ने आउटेज ट्रैकर वेबसाइट पर ट्विटर डाउन की सूचना दी

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर भारत और विदेश में कई उपयोगकर्ताओं के लिए डाउन हो गया. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, भारत में 300 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट का उपयोग करने में कठिनाई होने की शिकायत की. दूसरी ओर, 7,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने आउटेज ट्रैकर वेबसाइट पर ट्विटर डाउन की सूचना दी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version