UIDAI/Aadhaar Card Latest Updates : मोबाइल नंबर से आधार को ऐसे आसानी से करें लिंक, वीडियो में देख लें तरीका
UIDAI/Aadhaar Card Latest Updates : यदि आपके पास आधार कार्ड है तो इस खबर को जरूर पढें...जी हां...सरकार ने मोबाइल नंबर से आधार को जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. aadhaar watch full video, online aadhaar kaise banega, add mobile number to aadhaar
UIDAI/Aadhaar Card Latest Updates : यदि आपके पास आधार कार्ड है तो इस खबर को जरूर पढें…जी हां…सरकार ने मोबाइल नंबर से आधार को जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि फर्जी दस्तावेजों पर जारी किए गए संयोजन को खत्म किया जा सके. आइए आपको आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने का तरीका बताते हैं. इसके लिए आपको आधार केंद्र के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. साथ ही किसी भी तरह के अतिरिक्त दस्तावेज़ की आवश्यकता भी आपको नहीं पड़ेगी. हालांकि यहां ध्यान रखना होगा कि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण जरूरी है. आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
आधार के साथ मोबाइल नंबर को फिर से वेरीफाई करने के दो तरीके हैं. पहला तो ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन…
ऑनलाइन तरीका OTP के जरिए : मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने का एक तरीका OTP नंबर है. OTP द्वारा इसे फिर से वेरीफाई भी करने का काम आप कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना होगा कि केवल वे ग्राहक, जिनके मोबाइल नंबर पहले से ही अपने आधार के साथ लिंक हुए हैं, वही इसे उपयोग में ला सकते हैं. आप आधार को अपने मोबाइल नंबर से OTP के जरिये ऐसे लिंक सकते हैं..
-पहले अपने मोबाइल नंबर से 14546* डायल करें.
-आप भारतीय हैं या NRI इसका सलेक्शन करें.
-1 दबाकर आधार को फिर से वेरीफाई करने के लिए अपनी सहमति देने का काम करें.
– अब अपना 12 अंकों की आधार संख्या भरने का काम करें और 1 दबाकर इसकी पुष्टि कर दें
-इससे एक OTP जेनरेट होगा जिसे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजने का काम किया जाता है.
-UIDAI से अपना नाम, फोटो और डीओबी अभिगमन करने के लिए अपने परिचालक पर सहमति प्रदान कर दें.
-IVR आपके मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंक पर नजर डालता है.
-यदि यह सही है, तो आपके मोबाइल पर जो OTP आया है उसे दर्ज कर दें
-प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 1 दबा दें.
Also Read: खुद ही अपने AADHAAR CARD में बदल लें पता और मोबाइल नंबर, जानें ये आसान तरीका
जानें ऑफ लाइन तरीका : अपने आधार को अपने मोबाइल नंबर से ऑफलाइन लिंक करने के लिए आपको अपने मोबाइल नेटवर्क स्टोर पर जाने की जरूरत होगी. आइए आपको पूरी प्रक्रिया बताते हैं…
-अपने मोबाइल नेटवर्कके केंद्र/ स्टोर पर पहुंचे.
-अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ में जरूर रखें.
-अपना मोबाइल नंबर वहां बताएं.
-केंद्र कर्मचारी मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजेगा जिसे आधार से लिंक आप कराना चाहते हैं.
-वेरीफाई के लिए कर्मचारी को OTP बता दें.
-अब आपके फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी. कर्मचारी इसके लिए आपसे आग्रह करेगा.
-आपको अपने मोबाइल नेटवर्क से एक SMS मिलेगा.
-E-KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Y” लिखकर जवाब देने का काम करें.
#UpdateMobileInAadhaar
Add your mobile number to Aadhaar to enjoy its many benefits. Watch the video https://t.co/JTA3suyd02 to see how you can do it.#UpdateAadhaar #Aadhaar #AddMobileInAadhaar— Aadhaar (@UIDAI) January 22, 2021
नोट : यदि आप इस संबंध में और कुछ विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए वीडियो गाइड पर नजर डाल लें. इसमें आधार में मोबाइल नंबर जोड़ना / अपडेट करना दर्शाया गया है. अनिकटतम आधार सेवा केंद्र का विवरण प्राप्त करने के लिए http: //appointments.uidai.gov.in/ease पर क्लिक करें. या फिर 1947 पर कॉल कर लें जो टोल फ्री है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.