ऐसे बदलें आधार कार्ड में लगी पुरानी फोटो, जानिए नाम, पता और फोन नंबर बदलने का सबसे आसान तरीका

UIDAI Updates, Aadhar Card, Change Photo, Address, Phone Number: क्या आपके आधार कार्ड में लगा आपका फोटो खराब है... आपके लुक से इतर आधार कार्ड में लगा फोटो अलग है. या यू कहें कि अगर आप अपने आधार कार्ड में लगे फोटो को बदलना चाहते हैं, और समझ नहीं आ रहा है कि कैसे बदले, तो आज हम आपको बताने हैं बेहद आसान तरीका, जिससे बड़े आराम से आप आधार कार्ड में लगे फोटो को बदल सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2021 8:44 AM
  • आधार कार्ड में बदले फोटो

  • नाम-पता भी बदलना आसान

  • 90 दिनों के अंदर मिल जाएगा नया आधार

UIDAI Updates, Aadhar Card, Change Photo, Address, Phone Number: क्या आपके आधार कार्ड में लगा आपका फोटो खराब है… आपके लुक से इतर आधार कार्ड में लगा फोटो अलग है. या यू कहें कि अगर आप अपने आधार कार्ड में लगे फोटो को बदलना चाहते हैं, और समझ नहीं आ रहा है कि कैसे बदले, तो आज हम आपको बताने हैं बेहद आसान तरीका, जिससे बड़े आराम से आप आधार कार्ड में लगे फोटो को बदल सकते हैं.

गौरतलब है कि यूआडी आपके आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर बदलने के साथ साथ उसपर लगा आपका पोटो को भी बदलने की सुवुधा देता है. आप अपने आधार कार्ड में लगे पोटो को अपडेट कर सकते हैं. और यह काम आप ऑफलाइन करना होगा. फोटोग्राफ में बदलाव के लिए आपको नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना पड़ेगा या फिर पोस्‍ट के जरिये आपको आवेदन करना होगा.

कैसे बदले आधार पर लगा फोटो

  • कैसे बदले आधार पर लगा फोटो

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • फिर Get Aadhaar में जाकर आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

  • फॉर्म को फिल करें.

  • इसके बाद आधार नामांकन केंद्र जाकर फार्म जमा कर दें.

  • आपका आवेदन स्‍वीकार होते ही आपको यूआरएन या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर मिलेगा.

  • 90 दिनों में आपको अपडेटेड खोटो के साथ नया आधार कार्ड मिल जाएगा.

  • कितना लगेगा शुल्क: आधार कार्ड में अपना फोटो अपडेट करने के लिए आपको 50 रूपये का शुल्क जमा करना होगा.

Aadhaar Mobile Number Update:आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर अपडेट कराने का तरीका

  • UIDAI की वेबसाइट, mAadhaar App या 1947 पर कॉल करके अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र को लोकेट कर लें.

  • आप बिना किसी दस्तावेज के ऑनलाइन ही निकटतम आधार सेवा केंद्र के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं.

  • तय दिन पर आप अपना मोबाइल लेकर निकटतम आधार सेवा केंद्र जाएं.

  • अपडेट फॉर्म भरना होगा. इस पर आप अपना वर्तमान यानी ऐसा मोबाइल नंबर ऐड करा दें.

  • इसके बाद 50 रुपये के शुल्क के भुगतान के बाद फॉर्म जमा करा दें.

Aadhaar Address Update: आधार में पता बदलने का तरीका

  • resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Update Section में दिए गए “Request Aadhaar Validation Letter” पर क्लिक करें.

  • सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ओपन हो जाएगा.

  • अपने 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें.

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा.

  • वेरिफायर को OTP, और captcha डालकर वेरिफाई करना होगा.

  • अब SRN के जरिए लॉग इन करें.

  • सबमिट होने के बाद आपको एक लेटर मिलेगा.

  • इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ‘Proceed to Update Address’ पर क्लिक करना होगा. और Update Address via Secret Code का विकल्प चुनना होगा

  • ‘सीक्रेट कोड’ दर्ज करने के बाद नए एड्रेस को चेक करके Submit पर क्लिक कर दें. अब स्क्रीन पर आने वाले ‘अपडेट रिक्वेस्ट नंबर’ (URN) को नोट करके रख लें.

    आधार कार्ड में बदले फोटो तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version