24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्राटेक सीमेंट ने खरीदी इंडिया सीमेंट्स की 23 फीसदी हिस्सेदारी, शेयर में लगा अपर सर्किट

UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट ने गुरुवार को इंडिया सीमेंट्स की 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. कंपनी के इस फैसले के बाद बीएसई इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में करीब 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया.

UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड की करीब 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. अल्ट्राटेक ने गुरुवार 27 जून को घोषणा की है कि उसने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में महत्वपूर्ण निवेश किया है. इसके तहत कंपनी 267 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 7.06 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदेगी. इस अधिग्रहण से अल्ट्राटेक को इंडिया सीमेंट्स में 23 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. 27 जून, 2024 को हुई बैठक में अल्ट्राटेक के निदेशक मंडल ने इस फैसले की मंजूरी दे दी है. अल्ट्रटेक की इस घोषणा के बाद इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में अपर सर्किट लग गया.

दमानी परिवार के पास इंडिया सीमेंट्स की 20.78 फीसदी हिस्सेदारी

बिजनेस टूडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अल्ट्राटेक की ओर से इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में किया गया निवेश पूरी तरह से फाइनेंशियल है. इसका संबंधित पक्ष से कोई लेनदेन नहीं है. इस निवेश का उद्देश्य सीमेंट इंडस्ट्री में अल्ट्राटेक की उपस्थिति को मजबूत करना है. मार्च 2024 में समाप्त हुई तिमाही तक इंडिया सीमेंट्स की करीब 20.78 फीसदी हिस्सेदारी राधाकिशन शिवकिशन दमानी और गोपीकिशन शिवकिशन दमानी के पास थी.

इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में लगा अपर सर्किट

अल्ट्राटेक की ओर से इंडिया सीमेंट्स की हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार में इंडिया सीमेंट्स के शेयर में करीब 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. बीएसई पर इंडिया सीमेंट्स का शेयर 10 फीसदी बढ़कर 289.20 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8962.63 करोड़ रुपये हो गया. एक साल में शेयर में 31.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और 2024 में 7.58 फीसदी की वृद्धि हुई है. फर्म के कुल 625.11 लाख शेयरों में बदलाव हुआ है, जिससे बीएसई पर 1662.34 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.

और पढ़ें: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार धड़ाम, 149 अंक गिरा सेंसेक्स

एक महीने में होगा इंडिया सीमेंट के शेयरों का अधिग्रहण

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड की स्थापना 1946 में की गई थी. इसका मुख्यालय चेन्नई में है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 5,112 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022-23 में 5,608 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021-22 में 4,858 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडिया सीमेंट्स के हिस्सेदारी का अधिग्रहण एक महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.

और पढ़ें: Gold Price: ज्वैलरी की तरफ लगा दीजिए दौड़, सस्ता हो गया सोना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें