Unemployment : मनसुख मंडाविया ने दी अच्छी खबर, भविष्य मे बढ़ेंगी नौकरियां और 3% से ज्यादा घटेगी बेरोजगारी

Unemployment : सरकार की माने तो अब ज्यादा लोग रोजगार पा रहे हैं, कार्यबल में लोगों की परसेंटेज मे वृद्धि हुई है. सरकार को उम्मीद है कि बेरोज़गारी दर में गिरावट जारी रहेगी और जल्द ही यह 3% से भी नीचे जा सकती है.

By Pranav P | July 30, 2024 9:26 PM

Unemployment : सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल मे मनसुख मंडाविया ने बेरोजगारी दर में भारी कमी को उजागर करके संभावित नौकरी छूटने के बारे में चिंतित नागरिकों को आश्वस्त किया. उन्होंने इस तरक्की का श्रेय सरकार की ओर से शुरू किए गए कई रोजगार कार्यक्रमों को दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करी. मंडाविया का कहना था कि सरकार नौकरियां पैदा करने तथा अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

घटी है बेरोजगारी

मनसुख मंडाविया ने बताया कि बेरोजगारी दर (unemployment rate) 3.2% है. यह 2017-18 में देखी गई 6% दर से काफी कम है. उन्होंने यह भी कहा कि अब ज्यादा लोग रोजगार पा रहे हैं, कार्यबल में लोगों की परसेंटेज 38% से बढ़कर 44% हो गया है. कुल आबादी की तुलना में रोज़गार प्राप्त व्यक्तियों का अनुपात भी 31% से बढ़कर 40% हो गया है. उन्हे उम्मीद है कि बेरोज़गारी दर में गिरावट जारी रहेगी और जल्द ही यह 3% से भी नीचे जा सकती है.

Also Read : Inflation : महंगाई दर के असर से चिंतित है सरकार और RBI

AI से रहना होगा सावधान

22 जुलाई को जारी हुए नए आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 मे अच्छी खबर सुनने को मिली. 2022-23 में बेरोजगारी दर घटकर 3.2% हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार 2017-18 में युवा बेरोज़गारी 17.8% से कम होकर 2022-23 में 10% हो गई है. इसमें अनुमान लगाया गया है कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रोज़गार के अवसरों में भी वृद्धि होगी. सर्वेक्षण मे यह भी कहा गया है कि देश को 2036 तक हर साल लगभग 80 लाख नई नौकरियों की ज़रूरत होगी. रिपोर्ट में AI टेक्नोलॉजी के ऊपर चेतावनी भी दी गई है. इसका कारण है AI के कारण भविष्य में नौकरियाँ कम हो सकती हैं.

Also Read : PM Kisan Yojana : इस साल 18वीं किस्त मिलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Next Article

Exit mobile version