Budget 2021 : संसद में बजट भाषण पढ़ रही हैं वित्तमंत्री, इधर इन कंपनियों का शेयर हुआ धड़ाम ! देखें List
Union Budget 2021 Latest update, sbi and icice share pirce : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण साल 2021-22 का बजट संसद में पेश कर रही है. वहीं निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बीच कई कंपनियों के शेयर गिरने की खबर है. इनमें फॉर्मा, टेक और बैंकिंग कंपनी भी शामिल है. बता दें कि आज वित्तमंत्री के बजट भाषण से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त की तेजी देखी गई थी.
Budget 2021 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण साल 2021-22 का बजट संसद में पेश कर रही है. वहीं निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बीच कई कंपनियों के शेयर गिरने की खबर है. इनमें फॉर्मा, टेक और बैंकिंग कंपनी भी शामिल है. बता दें कि आज वित्तमंत्री के बजट भाषण से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त की तेजी देखी गई थी.
बिजनेस वेबसाइट मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बीच कई कंपनियों का शेयर धड़ाम हो गया. इनमें टीसीएस, सिपला, कोटक महिंद्रा बैंक आदि शामिल है. वहीं प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई की शेयर में उछाल देखी गई है. वित्तमंत्री सदन में कोरोना काल के बाद बजट भाषण (Budget Speech) दे रही है.
एसबीआई और पीएनबी का शेयर चढ़ा – बजारा मेन बजट सत्र के दौरान पीएनबी, आईसीआईसीआई और एसबीआई (SBI Share) बैंक की शेयर में तेजी देखी गई है. वहीं वहीं गेल के शेयर भी बढ़ता नजर आया. एचडीएफसी और हीरो मोटर कॉर्प की भी शेयर में तेजी देखी गई.
पहला डिजिटल बजट पेश – बता दें कि देश में एक फरवरी यानी आज केंद्रीय बजट पेश किया जा रहा है. यह पहला मौका है जब पेपरलेस बजट पेश किया जा रहा है. वित्तमंत्री टैब के सहारे बजट पेश कर रही है. यह टैब मेक इन इंडिया का है.
गौरतबल है कि संसद में आम बजट 2021-22 पेश करने से पहले सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में 443 अंकों और एनएसई निफ्टी में 115 अंकों की बढ़त हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 443.06 अंक या 0.96 प्रतिशत बढ़कर 46,728.83 पर था, निफ्टी 114.85 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 13,749.45 पर पहुंच गया.
Posted By : Avinish kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.