22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2021: बजट 2021 के एलान के बाद आपके पर्सनल फाइनेंस पर क्या पड़ेगा असर, जानें…

Budget 2021 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में आम बजट 2021-22 पेश किया. बजट में सरकार का फोकस स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर रहा. अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार ने कई चीजों पर कृषि उपकर सेस लगाया है. बजट में आयकर की छूट सीमा के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं की गयी है. कोरोना महामारी के कारण इस बार के बजट पर सबसे ज्यादा खर्च स्वास्थ्य सेवाओं पर किया गया है.

Budget 2021 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में आम बजट 2021-22 पेश किया. बजट में सरकार का फोकस स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर रहा. अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार ने कई चीजों पर कृषि उपकर सेस लगाया है. बजट में आयकर की छूट सीमा के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं की गयी है. कोरोना महामारी के कारण इस बार के बजट पर सबसे ज्यादा खर्च स्वास्थ्य सेवाओं पर किया गया है.

बुजुर्गों को अब नहीं भरना होगा आयकर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा एलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि 75 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे बुजुर्गों को आयकर नहीं भरना होगा जो पेंशन और जमा राशि से मिलने वाले ब्याज पर निर्भर हैं. वहीं जिन बुजुर्गों की आय पेंशन और जमा पर ब्याज के अलावे किसी और स्रोत से होती हो, उन्हें आयकर रिटर्न भरना होगा.

अगले वित्त वर्ष में आयेगा एलआईसी का आईपीओ

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एक अप्रैल से शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष में आयेगा. सरकार ने एलआईसी के आईपीओ की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के बजट भाषण में कहा कि 2021-22 में हम एलआईसी का आईपीओ भी लायेंगे, जिसके लिए मैं इस सत्र में आवश्यक संशोधन ला रही हूं. फिलहाल सरकार के पास एलआईसी की पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ऐसी संभावना है कि बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 8-10 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ एलआईसी देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी होगी.

Also Read: Union Budget 2021: जानिए आंदोलन कर रहे किसानों को बजट में क्या मिला, मोदी सरकार किन योजनाओं का बढ़ाया बजट
बैंकों में पांच लाख रुपये तक की जमा राशि पर बीमा गारंटी

सरकार ने डीआईसीजीसी कानून में संशोधन का प्रस्ताव किया है. इससे ‘संकट में बैंकों के जमाकर्ताओं की पांच लाख रुपये तक की पूंजी पर बीमा का संरक्षण होगा. सरकार ने जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कानून में संशोधन का प्रस्ताव करते हुए जमा राशियों पर बीमा संरक्षण को पांच गुना कर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस कदम से उन बैंकों के जमाकर्माओं को राहत मिलेगी, जो हाल के समय में संकट में हैं.

पीएफ में साल में 2.5 लाख रुपये से अधिक जमा पर मिलने वाले ब्याज पर लगेगा टैक्स

कर्मचारियों के भविष्य निधि में 2.5 लाख रुपय से अधिक योगदान पर मिलने वाले ब्याज पर अब कर लगेगा. यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी. बजट के इस प्रस्ताव का मकसद कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में मोटा वेतन पाने वाले योगदाकर्ताओं पर कर लगाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ईपीएफ का मकसद कर्मचारियों का कल्याण है और कोई भी व्यक्ति जिनकी कमाई 2 लाख रुपये मासिक से कम है, वे इस बजट प्रस्ताव से प्रभावित नहीं होंगे.

Posted By: Amlesh Nandan

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें