रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को उद्योग, स्‍टार्टअप्‍स और शैक्षिक क्षेत्र के लिए खोलेगी सरकार

Union Budget 2022: आयात को कम करने और सशस्‍त्र बलों के लिए उपकरणों में आत्‍मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 2:20 PM

Union Budget 2022: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के 9वें बजट में सशस्‍त्र बलों के लिए उपकरणों में भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जायेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. वर्ष 2021-22 में 58 प्रतिशत की तुलना में वर्ष 2022-23 में घरेलू उद्योग के लिए पूंजीगत खरीद बजट को 68 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है. रक्षा क्षेत्र (Defence Sector) में अनुसंधान और विकास को उद्योग, स्‍टार्टअप्‍स (Startups) और शैक्षिक क्षेत्र के लिए खोलने का भी ऐलान निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण (Budget Speech 2022) में किया.

  • सशस्‍त्र बलों के लिए उपकरणों में आत्‍मनिर्भर भारत को प्रोत्‍साहन देगी सरकार

  • घरेलू उद्योग के लिए पूंजीगत खरीद बजट को 68 प्रतिशत तक बढ़ाया गया

  • परीक्षण और प्रमाणन के लिए बनाये जायेंगे स्‍वतंत्र नोडल अम्‍ब्रैला निकाय

घरेलू उद्योगों के लिए पूंजीगत बजट खरीद बजट होगा 68 फीसदी

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए ये बातें कहीं. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि आयात को कम करने और सशस्‍त्र बलों के लिए उपकरणों में आत्‍मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पूंजीगत खरीद बजट वर्ष 2021-22 में 58 प्रतिशत था. इसे वर्ष 2022-23 में बढ़ाया जा रहा है. घरेलू उद्योग के लिए पूंजीगत खरीद बजट को बढ़ाकर 68 फीसदी किया जायेगा.

स्‍वतंत्र नोडल अम्‍ब्रैला निकाय बनेगा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास बजट के 25 प्रतिशत के साथ इसे उद्योगों, स्‍टार्टअप्‍स और शिक्षा जगत के लिए खोला जायेगा. निजी उद्योगों को एसपीवी मॉडल (SPV Model) के माध्‍यम से डीआरडीओ (DRDO) और अन्‍य संगठनों के सहयोग से सैन्‍य प्‍लेटफॉर्म और उपकरणों के डिजाइन और विकास को निष्‍पादित करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जायेगा. उन्‍होंने कहा कि एक स्‍वतंत्र नोडल अम्‍ब्रैला (Independent Nodal Umbrella) निकाय को व्‍यापक परीक्षण और प्रमाणन आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए स्‍थापित किया जायेगा.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version