25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2022: वित्त मंत्री ने कहा- जनवरी माह में GST कलेक्शन रिकॉर्ड 1.40 लाख करोड़ के पार

बजट से ठीक पहले आर्थिक मोर्चे पर माल एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. जनवरी में जीएसटी का संग्रह रिकॉर्ड स्तर हुआ है.

Union Budget 2022 आम बजट से ठीक पहले आर्थिक मोर्चे पर माल एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. जनवरी में जीएसटी का संग्रह रिकॉर्ड स्तर हुआ है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि जीएसटी व्यवस्था में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. हालांकि, अभी भी कुछ चुनौतियां बाकी हैं.

अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार के कारण हो सका संभव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी का सकल संग्रह जनवरी में रिकॉर्ड 1,40,986 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ऐसा अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार के कारण संभव हो सका है. गौरतलब है कि लगातार 7वें महीने में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. इससे पहले अप्रैल, 2021 में जीएसटी संग्रह 1,39,708 करोड़ रुपये था। वही दिसंबर, 2021 में यह 1.29 लाख करोड़ रुपये था.

मंत्रालय ने दी ये जानकारी

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि 30 जनवरी, 2022 तक दाखिल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की कुल संख्या 1.05 करोड़ रुपये है, जिसमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं. जनवरी लगातार चौथा महीना है जब जीएसटी का कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी 2022 के महीने में 31.01.2022 को दोपहर 3 बजे तक संग्रह किया गया. वहीं, आईजीएसटी 72,030 करोड़ रुपये (35,181 करोड़ रुपये सामानों का आयात) और सेस 9,674 करोड़ रुपये (माल के आयात पर कलेक्ट किए गए 517 करोड़ रुपये सहित) है.

Also Read: Budget 2022: वित्त मंत्री ने कहा- तलाशी और जब्ती अभियानों के दौरान मिली अघोषित संपत्ति होगी जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें