Loading election data...

Union Budget 2023: बजट में रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का आवंटन, नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ का एलान

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है.

By Samir Kumar | February 1, 2023 12:15 PM

Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को संसद में वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर रही हैं. यह मोदी 2.0 सरकार का 5वां और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले का आखिरी पूर्ण बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है.

रेलवे में नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ का एलान

बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे ज्यादा आवंटन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि साल 2013-14 के मुकाबले यह 9 गुना ज्यादा है. इसके अलावा, निर्मला सीतारमण ने रेलवे में नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ की घोषणा की है. इससे पहले, लोकसभा में बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमृत काल में यह पहला बजट है. बता दें कि पिछले साल 2022-23 में रेलवे के कायापलट के लिए 1.4 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया था. बताते चलें कि देशभर की निगाहें आम बजट के साथ-साथ हमेशा रेलवे के बजट पर भी टिकी होती हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version