वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट एक फरवरी को पेश किया जायेगा. जब भी बजट की बात होती है, तो सबसे पहली बात जो लोगों के जेहन में आती है, वो है हलवा सेरेमनी की. हलवा सेरेमनी बजट से जुड़ी एक ऐसी परंपरा है, जिसका पालन हर बजट के पहले वित्तमंत्री करते हैं. हालांकि पिछले साल कोविड प्रोटोकाॅल की वजह से इस परंपरा का पालन नहीं हुआ था. ऐसे में हर किसी के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या है हलवा सेरेमनी और इसका आयोजन बजट से पहले क्यों किया जाता है?
हलवा सेरेमनी तब आयोजित किया जाता है जब बजट का दस्तावेजीकरण हो जाता है और उसे छपने के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. यह एक तरह से किसी शुभ काम की शुरुआत मुंह मीठा कराने से हो, जैसा है. हालांकि कोविड प्रोटोकाॅल की वजह से 2021-22 और 2022-23 का बजट नहीं छपा था और पेपरलेस बजट तैयार किया गया था. इस बार अभी यह जानकारी सामने नहीं आयी है कि बजट का दस्तावेजीकरण होगा या नहीं.
हलवा सेरेमनी में एक बड़ी सी कढ़ाही में हलवा तैयार किया जाता है. इस हलवे को बनाने की शुरुआत वित्तमंत्री करते हैं और एक बड़े से कढ़ाही में वे घी डालकर हलवा बनाने की शुरुआत करते हैं. हलवा बन जाने के बाद वित्तमंत्री कढ़ाही को हिलाते हैं और अपने सभी सहयोगियों के बीच हलवा वितरण भी करते हैं.
हलवा सेरेमनी में वित्तमंत्री और उनके मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल होते हैं जिनकी संख्या 100 से अधिक होती है. हलवा सेरेमनी के बाद ये कर्मचारी नाॅर्थ ब्लाॅक जो वित्तमंत्रालय का कार्यालय है, वहां बंद हो जाते हैं. एकमात्र वित्तमंत्री होते हैं जिन्हें नाॅर्थ ब्लाॅक आने और वहां से बाहर जाने की इजाजत होती है.
कोविड प्रोटोकाॅल की वजह से पिछले साल बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था. इसकी बजाय वित्त मंत्रालय में मिठाई बांटी गयी थी. इस साल हलवा सेरेमनी का आयोजन होगा या नहीं, यह अभी नहीं बताया जा सकता है. इस बारे में कोई घोषणा भी नहीं की गयी थी कि हलवा सेरेमनी इस बार आयोजित की जायेगी या नहीं.
हलवा सेरेमनी की शुरुआत कब हुई इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि हर बजट से पहले इस परंपरा का निर्वहन सभी वित्तमंत्री करते रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से बजट की कुछ परंपराओं में बदलाव आया, जिनमें से एक हलवा सेरेमनी भी है. पिछले साल हलवा नहीं बना था और वित्त मंत्रालय में मिठाई का वितरण हुआ था.
Also Read: चुनाव आयोग ने ‘रिमोट वोटिंग’ के लिए तैयार किया शुरुआती मॉडल, 16 जनवरी को राजनीतिक दलों की बैठक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.