Loading election data...

Budget 2023 : इस बार के बजट में 10 दिन चलेगा संसद सत्र, जानें आज कितने बजे होगा पेश

वित्त वर्ष 2023-24 का सालाना बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा संसद में पेश किया जाएगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद पहले यह संसद की निचली सदन लोकसभा में पेश किया जाएगा.

By KumarVishwat Sen | January 31, 2023 8:47 PM

नई दिल्ली : संसद में एक फरवरी 2023 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर लोगों के मन उत्सुकता अधिक है. संसद में बजट पेश करने के लिए तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं. सरकार की ओर पेश किया जाने वाला बजट आर्थिक गतिविधियों और अर्थव्यवस्था के लिए जितना महत्वपूर्ण है, उससे कहीं अधिक आम जनता के लिए अहम है. इससे लोगों के जीवन और भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कभी-कभी तो किसी बजट से किसी की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है, तो कोई आर्थिक तौर पर डगमगा जाता है. खबर है कि इस बार का बजट पेश करने के लिए आयोजित होने वाला संसद का सत्र 10 दिन का होगा. आइए, जानते हैं कि कब शुरू होगा बजट का संसद सत्र और कब इसका समापन होगा.

बजट की तारीख और समय

वित्त वर्ष 2023-24 का सालाना बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा संसद में पेश किया जाएगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद पहले यह संसद की निचली सदन लोकसभा में पेश किया जाएगा. वर्ष 2017 से चली आ रही परंपरा के अनुसार, लोकसभा में 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जाएगा और फिर इसके बाद निर्मला सीतारमण अपना बजट भाषण पढ़ेंगी.

कब शुरू होगा संसद का सत्र

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल का बजट पेश करने के लिए संसद का सत्र 31 जनवरी को शुरू होने की उम्मीद है. संसद का पहला बजट सत्र 10 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. बजट सत्र का दूसरा भाग 6 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलने की संभावना है. बजट सत्र के पहले भाग के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा होगी और उसके बाद केंद्रीय बजट पर चर्चा होती है.

कब पेश होता वित्त विधेयक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पर बहस का जवाब देंगी. बजट के दूसरे भाग में सरकारी विधायी एजेंडे के अलावा अलग-अलग मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी. बजट सत्र के इसी दूसरे भाग में सरकार की ओर से वित्त विधेयक भी पेश किया जाता है.

Also Read: Union Budget 2023: बजट में कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA पर फैसला करेगी सरकार ? पढ़ें रिपोर्ट
क्या है केंद्रीय बजट

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के अनुसार, भारत का केंद्रीय बजट सरकार की पूंजी, राजस्व और व्यय पर व्यापक वार्षिक वित्तीय वर्णन है. बजट पुराने फ्रांसीसी शब्द बौगेट से लिया गया है, जिसका अर्थ बैग होता है. यह केंद्र सरकार के राजस्व और व्यय अनुमानों के आधार पर वर्तमान और भविष्य के लिए एक विस्तृत वित्तीय योजना होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version