Union Budget 2023: भारतीय शेयर बाजार में आज 1 फरवरी को काफी हलचल देखने को मिल सकती है. शेयर बाजार के निवेशकों की नजर आज पेश होने वाले आम बजट पर जा टिकी है. बताते चलें कि मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है. जिसके आधार पर निवेशक आज पेश होने वाले आम बजट के दौरान आर्थिक विकास, निजी निवेश या खपत को बढ़ावा देने वाले फैसले के आधार पर निवेश करने का निर्णय ले सकते हैं. हालांकि, अगर आम निवेशकों के लिए बजट में कुछ खास घोषणा नहीं किए जाने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में शेयर बाजार में नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती हैं और बाजार गिरावट आ सकती है.
दरअसल, आज बजट 2023 के दौरान होनेवाली घोषनाएं शेयर बाजारों के लिए निकट भविष्य की दिशा तय करेगा. इससे पहले साल 2022 में जब आम बजट पेश किया गया था, तब बजट के दिन शेयर बाजार में बाजार शानदार बढ़त देखने को मिली थी. इस दिन बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत हुई और बंद भी बढ़त के साथ हुआ. पिछले वर्ष बजट के दिन Nifty ने 17,500 का आंकड़ा छुआ था. वहीं, Sensex 58,500 अंक से ऊपर निकल गया था.
बताते चलें कि मौजूदा सरकार के पिछले आठ बजट सत्रों में बजट के दिन निफ्टी पांच मौकों पर सकारात्मक रूप से बंद हुआ. जबकि, बाकी तीन सत्रों में यह नकारात्मक नोट पर बंद हुआ था.
बजट की तारीख बजट बजट के दिन निफ्टी का प्रदर्शन (% में)
28-02-2013 -2 फीसदी गिरा
17-02-2014 0.4 फीसदी चढ़ा
10-07-2014 0.2 फीसदी गिरा
28-02-2015 0.7 फीसदी चढ़ा
29-02-2016 0.6 फीसदी गिरा
01-02-2017 1.8 फीसदी चढ़ा
05-07-2018 0.2 फीसदी गिरा
01-02-2019 0.6 फीसदी चढ़ा
05-07-2019 1.1 फीसदी गिरा
01-02-2020 2.5 फीसदी गिरा
01-02-2021 4.7 फीसदी चढ़ा
01-02-2022 1.4 फीसदी चढ़ा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.