Aam Budget 2025 Live Updates : LED,LCD के दाम घटेंगे, EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी

Union Budget 2025 news in Hindi : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 संसद में पेश कर रहीं हैं. बजट का हर अपडेट जानने के लिए बनें रहें प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.

By Amitabh Kumar | February 1, 2025 12:04 PM
an image

Union Budget 2025 Updates : कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म सरकार करेगी. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर सरकार की ओर से बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत कर दी जाएगी.

Union Budget 2025 Updates : LED,LCD के दाम घटेंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि LED,LCD के दाम घटेंगे. लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी. EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी.

Union Budget 2025 Live Updates : पहली बार इंटरप्राइजेज शुरू करने वालों पर सरकार मेहरबान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पहली बार इंटरप्राइजेज शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण शुरू करेगी. उन्होंने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा भी की.

Union Budget 2025 Live Updates : बिहार के लिए कई बड़े ऐलान

इस बजट में वित्त मंत्री बिहार के लिए कई बड़े ऐलान कर रहीं हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदेश में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी. पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त ये होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना को भी इसमें शामिल किया गया है.

Union Budget 2025 Live Updates : बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि मखाना (फॉक्स नट) के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘बिहार के लोगों के लिए एक विशेष अवसर सरकार प्रदान कर रही है.

Union Budget 2025 Live Updates : बजट 2025 में IIT पटना की क्षमता के विस्तार का ऐलान

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और समुद्री क्षेत्रों में मत्स्य पालन की पैदावार को बनाए रखने वाला एक ढांचा लेकर आएगी. बजट 2025 में IIT पटना की क्षमता के विस्तार का ऐलान किया गया. स्टार्टअप्स के लिए 10 हजार करोड़ के अतिरिक्त फंड का ऐलान भी वित्त मंत्री की ओर से किया गया.

Union Budget 2025 Live Updates : लोकसभा से विपक्ष का वॉकआउट

निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ रहीं हैं. इस बीच विपक्ष लोकसभा से वॉकआउट कर गया है.

Union Budget 2025 : निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के फोकस क्षेत्रों की लिस्ट की जानकारी दी

निर्मला सीतारमण ने कहा कि विकास में तेजी लाना, सुरक्षित समावेशी विकास, निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना, घरेलू खर्च में वृद्धि, और भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाने पर सरकार का फोकस होगा. स्टार्टअप्स के लिए 10 हजार करोड़ के अतिरिक्त बजट का ऐलान किया गया.

Union Budget 2025 Live Updates : गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर सरकार का फोकस\

बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया गया है. राज्यों के साथ सरकार इस योजना को मिलकर चलाएगी. 1.7 करोड़ किसानों को इससे मदद मिलेगी. सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर सरकार का फोकस रहेगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान सरकार का होगा. यही नहीं, फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान सरकार का होगा. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है.

Union Budget 2025 Live Updates : किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर हुई 5 लाख

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर होगा. मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे. MSME के लिए लोन बढ़ाकर 10 करोड़ किए जाएंगे. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 से बढ़ाकर 5 लाख की जाएगी.

Union Budget 2025 Live Updates : किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान

अपने बजट भाषण में संसद में निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है.

Union Budget 2025 Live Updates : निर्मला सीतारमण ने कहा-ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे

अपने बजट भाषण में संसद में निर्मला सीतारमण ने कहा,”स्वास्थ्य और रोजगार पर सरकार का खास ध्यान है. ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे. अगले पांच साल विकास का मौका है. खाद्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाएंगे. दलहन में आत्मनिर्भरता पर हमारा फोकस होगा. राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे.”

Union Budget 2025 Live Updates : हमारी अर्थव्यवस्था तीव्र आर्थिक वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था

संसद में निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में हमारे विकास और सुधारों ने दुनिया को आकर्षित किया है. आज हमारी अर्थव्यवस्था तीव्र आर्थिक वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था है.

Union Budget 2025 : संसद में बजट पेश कर रहीं हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रहीं हैं. उन्होंने अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है.

Union Budget 2025 : लोकसभा में हंगामा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने पहुंचीं. लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया है.

Union Budget 2025 Live Updates : हमें बजट से बहुत उम्मीद नहीं : जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, ”बजट में मंशा होती है, विषय-वस्तु होती है. ये दोनों ही बजट की सीमा तय करते हैं. हमें बजट से बहुत उम्मीद नहीं हैं. कुछ बड़ी घोषणाएं की जाएंगी इसकी संभावना नजर नहीं आ रहीं. देखते हैं कि मध्यम वर्ग को टैक्स में कुछ छूट मिलती है या नहीं.”

Budget News in Hindi : कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय बजट को मिली मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय बजट को मंजूरी मिल गई है. कुछ देर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

Union Budget 2025 Live Updates : कैबिनेट की बैठक शुरू

संसद भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इसके बाद संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

Union Budget 2025 Live Updates : राष्ट्रपति ने निर्मला सीतारमण को खिलाई दही-चीनी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने से पहले पारंपरिक ‘दही-चीनी’ खिलाई. सीतारमण आज संसद में अपना लगातार आठवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी.

Union Budget 2025 Live Updates : बजट पर कैबिनेट बैठक कुछ देर में

बजट पर कैबिनेट बैठक कुछ देर में शुरू होगी. संसद भवन मंत्री पहुंच रहे हैं. इसके बाद संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

Union Budget 2025 : निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से रवाना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति भवन से रवाना हुईं. कुछ देर में संसद भवन में कैबिनेट की बैठक होगी.

Budget News in Hindi : निर्मला सीतारमण ने पहनी पद्मश्री दुलारी देवी की गिफ्ट की हुई साड़ी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे. सीतारमण ने आज जो साड़ी पहन रखी है, वह उन्हें पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी (2021) ने गिफ्ट में दी गई थी. दुलारी देवी ने वित्त मंत्री से अनुरोध किया था कि बजट के दिन वह इस साड़ी को पहनें.

Budget News in Hindi : प्रियांक खड़गे ने कहा- इस बजट से कोई उम्मीद नहीं

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, ”व्यक्तिगत रूप से मुझे इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है. हमने मोदीजी के मास्टरस्ट्रोक ‘मोदीनॉमिक्स’ को 10 साल से अधिक समय तक देखा है. इसका क्या नतीजा निकला? सबसे अधिक बेरोजगारी, एसएमई और एमएसएमई का बंद होना, संसद के दरवाजे पर किसानों का विरोध प्रदर्शन, स्टार्ट-अप का आगे न बढ़ पाना, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया, ये सब कागजों पर और नारे बनकर रह गए हैं. अभी एफडीआई क्या है, शून्य… पिछले महीने ही नौ बिलियन डॉलर से अधिक की निकासी की गई.”

Budget 2025 Live Updates in Hindi : राष्ट्रपति भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह पारंपरिक ‘बही खाते’ के बजाय टैब के माध्यम से बजट पेश करेंगी और पढ़ेंगी. सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं हैं.

ये भी पढ़ें : सर्वाइकल कैंसर का टीका या महिलाओं के लिए अलग टैक्स स्लैब, निर्मला सीतारमण महिलाओं को क्या दे सकती हैं सौगात

Union Budget 2025 : बजट की प्रतियों को संसद में लाया गया

बजट की प्रतियां संसद में लाई गई हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना 8वां केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश करेंगी.

Budget 2025 Live Updates in Hindi : निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकीं हैं. वह आज संसद में बजट पेश करेंगी.

ये भी पढ़ें : LPG Price 1 February 2025: बजट से पहले सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें ताजा रेट

Union Budget 2025 : सीतारमण अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी. इसमें महंगाई और स्थिर वेतन वृद्धि से जूझ रहे मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए इनकम टैक्स/स्लैब में कटौती या बदलाव की उम्मीद की जा रही है. वित्त मंत्री राजकोषीय घाटे को कम करने के मसौदे पर टिके रहते हुए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि को सहारा देने के उपाय भी कर सकती हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version