केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि वो रूस से एक ऐसी तकनीक लाए हैं जो इथेनॉल के कैलोरी मान को पेट्रोल के बराबर बढ़ा सकती है. उन्होंने कहा कि अगर मंजूरी मिलती है, तो इसका उपयोग इथेनॉल के कैलोरी मान को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे प्रदूषण कम होगा और पेट्रोल पर निर्भरता भी कम होगी. गडकरी ने कहा कि, इससे एक लीटर पेट्रोल जितनी दूरी तय करेगी उतनी ही दूरी एक लीटर एथेनॉल से तय किया जा सकेगा.
#WATCH | I have brought in a technology from Russia that would potentially increase the caloric value of ethanol to the equivalent of petrol. If approved, it would be used for enhancement of ethanol's caloric value: Union Road Transport & Highways Minister Nitin Gadkari (23.12) pic.twitter.com/hA2TDijU2m
— ANI (@ANI) December 24, 2021
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दो आने वाले समय में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन जल्द ही सौ फीसदी इथेनॉल पर चलेंगे जिससे किसानों की आय बढ़ेगी, प्रदूषण कम होगा और पेट्रोल पर निर्भरता भी कम होगी. गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि, उन्होंने किसानों और मजदूरों के जीवन स्तर को उठाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया. गडकरी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी सरकार ने किसानो अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता होगा.
बता दें, गडकरी सुभारती विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बटन दबाकर 8364 करोड़ रुपये की लागत वाले 139 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान गडकरी ने कहा कि, जमीन उबलब्ध होगा तो मेरठ के इनर रिंग रोड का भी कार्य कराया जायेगा. गडकरी ने कहा कि, विकास की एक नयी प्रक्रिया के साथ मेरठ का विकास हो रहा है.
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, यूपी में हम एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये के कार्य पूरे कर चुके हैं. एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि, आने वाले पांच सालों में उत्तर प्रदेश में पांच लाख करोड़ रुपये के कार्य और कराये जायेंगे. इस दौरान गडकरी ने बताया कि, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे बन जाने से मेरठ से दिल्ली जाने में 3 से 4 घंटे की बचाए अब 40 से 50 मिनट में पूरी हो जाती है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.