19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP PET Exam: पारंभिक परीक्षा में छात्रों की भीड़ देख हरकत में आयी रेलवे, स्पेशल ट्रेनों का किया इंतजाम

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा है कि अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए आज रेलवे की ओर से 6 स्पेशल ट्रेनें आवंटित की गई है. इसके अलावा दीपक कुमार ने बताया कि, सामान्य ट्रेनों के अलावा 6 और विशेष परीक्षा ट्रेनें कल चलाई गई है.

Indian Railway UP PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित PET की परीक्षा को लेकर रेलवे की जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल UPSSSC की ओर से 15 और 16 अक्टूबर को प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में हिस्सा लेने लाखों छात्र जब रेल ये यात्रा करने स्टेशन पहुंचे तो वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ट्रेनों में छात्रों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि कई अभ्यर्थी तो रेल से लटक कर यात्रा करते नजर आये. हालांकि, भद्द पिटता देख रेलवे ने छात्रों के लिए व्यवस्था करने की बात कही है. 

रेलवे की ओर से 6 स्पेशल ट्रेनें आवंटित: उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा है कि अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए आज रेलवे की ओर से 6 स्पेशल ट्रेनें आवंटित की गई है. इसके अलावा दीपक कुमार ने बताया कि, सामान्य ट्रेनों के अलावा 6 और विशेष परीक्षा ट्रेनें कल चलाई गई है.  उन्होंने कहा कि विशेष रूप से UPSSSC PET परीक्षा के लिए यह ट्रेनों को चलाया किया. इनमें 2 लखनऊ से वाराणसी और इसके विपरीत 1 रायबरेली से और 1 प्रयागराज से ट्रेन चलाई गई.  

गौरतलब है कि यूपी पीईटी परीक्षा के लिए दूसरे शहरों के सेंटर में जाने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ रेलवे स्टेशन में पहुंचने लगी. हैलत यह हो गयी कि रेलवे छात्रों से खचाखच भर गया. हालांकि, बाद में आलोचना होता देख रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में आज यानी 16 अक्टूबर को रेलवे की ओर से प्रयागराज से आगरा कानपुर से आगरा कानपुर से मिर्जापुर के लिए विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया जाएगा.

रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा: अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर की भी व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे की ओर से पूछताछ कर्मियों की संख्या में बढ़ाई गई है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने अतिरिक्त आरपीएफ कर्मचारियों की तैनाती की है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें