यूपी: नए साल में रेल यात्रियों को हो सकती है परेशानी, डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट
यूपी से खुलने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों को 1 जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है. इसके अलावा ट्रेनों के ठहराव में भी बदलाव किया गया है.
नए साल की शुरुआत में ही रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल उत्तर मध्य रेलवे ने यूपी से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कुछ के रुट बदलाव किया गया है.वहीं, कुछ ट्रेनों के ठहराव को भी बढ़ा दिया है. दरअसल नैनी छिवकी के मध्य तीसरी लाइन का काम चल रहा है. नैनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है, जिस वजह से 1 जनवरी से 10 जनवरी तक लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उत्तर मध्य रेलने के जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.
ये ट्रेनें 1 जनवरी से 10 जनवरी तक रहेंगी रद्द
पं. दयाल उपाध्याय-प्रयागराज—- गाड़ी नंबर 04193
प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय— गाड़ी नंबर 04194
इटारसी- प्रयागराज छिवकी ———–गाड़ी नंबर 11117
ये ट्रेनें भी रद्द
झांसी- प्रयागराज- गांड़ी नंबर-14111(9 और 10 जनवरी)
प्रयागराज- झांसी -गांड़ी नंबर-14112 (9 और 10 जनवरी)
प्रयागराग छिवकी इटारसी — गाड़ी नंबर 11118 (2 से 11 जनवरी)
अजमेर-राजेंद्र नगर बिहार– गाड़ी नंबर 12396(7 जनवरी)
राजेंद्र नगर बिहार अजमेर– – -गाड़ी नंबर12395(5 जनवरी)
आनंद बिहार -भुवनेश्वर– – -गाड़ी नंबर22806(3-10 जनवरी)
भुवनेश्वर आनंद बिहार — – -गाड़ी नंबर22805(1-8 जनवरी)
अहमदाबाद पटना — – -गाड़ी नंबर09447(5 जनवरी)
पटना-अहमदाबाद– – -गाड़ी नंबर09448(7 जनवरी)
सूरत छपरा– – —— गाड़ी नंबर 09065(3 जनवरी)
छपरा सूरत– – ———-गाड़ी नंबर09066(5 जनवरी)
बेंगलुरु सिटी-दानापुर– – -गाड़ी नंबर06509(3 जनवरी)
दानापुर- बेंगलुरु सिटी– – -गाड़ी नंबर 06510(5 जनवरी)
राम कमलापति-अगरतला– – -गाड़ी नंबर 01665(6 जनवरी)
अगरलता रानी कमलापति — – -गाड़ी नंबर01666(9 जनवरी)
Also Read: Weather Forecast:अलाव का कर लें इंतजाम, पारा और लुढ़कने के आसार, झारखंड-बिहार में चल रही बर्फीली हवाएं
इन ट्रेनों का रुट बदला ठहराव समय में भी बढ़ोतरी
गाड़ी नबंर 11071 लोकमान्य तिलक-वाराणसी (1 जनवरी को 90 मिनट और 4 जनवरी को 45 मिनट)
गांड़ी नंबर 18610 लोकमान्य तिलक-रांची (31 दिसंबर को 90 मिनट मानिकपुर से नैनी के बीच रुकेगी)
गाड़ी नंबर 12307 हावड़ा- जोधपुर ( 9 जनवरी को रुट में बदलाव)— प्रयागराज, छिवकी, मनिकपुर, झांसी, आगरा, कैंट से अछनेरा जाएगी
गाड़ी नंबर 12308 जोधपुर हावड़ा (30 दिसंबर और 7 जनवरी को रुट में बदलाव)
गाड़ी नंबर 22308 बिकानेर-हावड़ा (1 जनवरी और 9 जनवरी को रुट में बदलाव)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.