22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है इस बैंक के म्यूचुअल फंड और इक्विटी के बदले, बस आपको करना होगा ये काम

Mutual fund Insta Loan : कोरोना संकट (Corona crisis) में आर्थिक स्थिरता बढ़ाने और उसे बनाए रखने के लिए निवेशकों को यह समझ पाना मुश्किल है कि वह कहां से और कैसे पैसे को अर्जित कर सकें? यह मुश्किल तो है, पर कठिन नहीं. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने कस्टमर्स को बड़ा मंच मुहैया कराते हुए बड़ी सुविधा भी दी है. इस बैंक के ग्राहक अपने इक्विटी (Equity) और डेट म्यूचुअल फंड स्कीम (Debt mutual fund scheme) को गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं. बैंक की ओर से इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड (Insta Loans against Mutual Funds) योजना के तहत ग्राहकों को इसकी सुविधा दी जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस लोन को पाने के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन अप्लिकेशन (Online application) ही जमा करना होगा. इसकी प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल (Digital) और पेपरलेस (Paperless) होगी.

Mutual fund Insta Loan : कोरोना संकट (Corona crisis) में आर्थिक स्थिरता बढ़ाने और उसे बनाए रखने के लिए निवेशकों को यह समझ पाना मुश्किल है कि वह कहां से और कैसे पैसे को अर्जित कर सकें? यह मुश्किल तो है, पर कठिन नहीं. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने कस्टमर्स को बड़ा मंच मुहैया कराते हुए बड़ी सुविधा भी दी है. इस बैंक के ग्राहक अपने इक्विटी (Equity) और डेट म्यूचुअल फंड स्कीम (Debt mutual fund scheme) को गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं. बैंक की ओर से इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड (Insta Loans against Mutual Funds) योजना के तहत ग्राहकों को इसकी सुविधा दी जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस लोन को पाने के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन अप्लिकेशन (Online application) ही जमा करना होगा. इसकी प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल (Digital) और पेपरलेस (Paperless) होगी.

CAMS के साथ मिलकर लोन सुविधा दे रहा बैंक : आईसीआईसीआई बैंक की ओर से यह सुविधा म्यूचुअल फंड के लिए देश के प्रमुख रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) के साथ साझेदारी में शुरू की गयी है. इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड इंस्टा LAS का विस्तार है, जिसके जरिए बैंक के ग्राहकों को इक्विटी शेयरों के बदले लोन सुविधा मुहैया करायी जा रही है. इंस्टा LAS को बैंक ने एक साल पहले लॉन्च किया था.

किसे मिलेगी सुविधा : इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स के साथ बैंक के लाखों पूर्व-स्वीकृत ग्राहकों को म्युचुअल फंड स्कीम का चयन करने की सुविधा दी जाती है. इसके जरिए वे जितनी यूनिट गिरवी रखना चाहते हैं, उतनी राशि तय करते हैं और लोन की सीमा निर्धारित करते हैं. ऐसा ये ग्राहक बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ आसान स्टेप में हो जाएगा. यह सुविधा उन ग्राहकों को मिलेगी, जिनके पास CAMS सर्विस्ड म्यूचुअल फंड यूनिट्स की होल्डिंग है. यह पेशकश वर्तमान कोरोना महामारी परिदृश्य में ग्राहकों के लिए आसान है, क्योंकि यह उन्हें अपने घर रहकर एसेट्स गिरवी रखकर उनकी लिक्विडिटी का लाभ दिलाती है.

अप्लिकेशन जमा करने के लिए उठाना होगा यह कदम : 1 करोड़ रुपये तक इंस्टेंट लोन लेने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करना होगा. उसके बाद ‘Investment & Insurance’ पर जाना होगा और ‘Loan against Mutual Funds’ पर क्लिक करना पड़ेगा. उसके बाद pre-qualified eligibility चेक करना जरूरी है. इतना करने के बाद type of mutual fund का चयन करना पड़ेगा. इसके बाद आप CAMS पोर्टल पर रिक्वेस्ट कंफर्म करें. इसके बाद म्यूचुअल फंड स्कीम और यूनिट का चयन करें. उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए रिक्वेस्ट कंफर्म करें. इस प्रक्रिया अपनाने के बाद फिर लोन की रकम तय करें.

Also Read: बैंक दे रहे आम लोगों व छोटे कारोबारियों को इमरजेंसी लोन

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें