22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Upcoming IPO: निवेशक रख ले अपने पैसे तैयार, बाजार में आने वाले हैं यह 5 धमाकेदार आईपीओ

Upcoming IPO: इस हफ्ते बाजार में जो पांच टॉप आईपीओ धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. इन कंपनियों में पैसे लगाकर निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Upcoming IPO: हर हफ्ते बाजार में कोई ना कोई नई आईपीओ की पेशकश की जाती है. इस हफ्ते शेयर बाजार में पांच कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. यह निवेशकों के लिए अच्छी कमाई का मौका हो सकता है. इस हफ्ते तूनवाल इ मोटर्स लिमिटेड , मैकेब्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ समेत और पांच कंपनियों के आईपीओ आएंगे. इन आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई, बीएसई और एसएमई पर होगी. सभी आईपीओ के अपने लॉट और इश्यू साइज होंगे. आइए, इन आईपीओ की पेशकश की तारीख से लेकर उनके इश्यू प्राइस की जानकारी हासिल करते हैं. 

Also Read: SBI 70th Anniversary : 70 साल का हो गया भारत का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई

तूनवाल इ मोटर्स लिमिटेड आईपीओ(Upcoming IPO)

इस हफ्ते लॉन्च होने जा रहे आईपीओ की लिस्ट (Upcoming IPO List) में पहला नाम तूनवाल इ मोटर्स लिमिटेड आईपीओ का है. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 जुलाई को ओपन होगा और इसमें निवेशक 18 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे. इस आईपीओ का साइज 115.64 करोड़ रुपये है और इसके तहत कंपनी 19,600,000 शेयर जारी करेगी. 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 59 रुपये सेट किया गया है. लॉट साइज की बात करें तो ये 2000 शेयरों का  है और एक लॉट के लिए निवेशकों को 118,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. बता दे की इस आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होने वाली है.

मैकेब्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ(Upcoming IPO)

इस हफ्ते में आने वाला दूसरा आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है.मैकेब्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 जुलाई को खुलने वाली है. इस आईपीओ का साइज 19.46 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 2,595,200 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 71 -75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. मैकेब्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ ने 1600 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 120,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. 

कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ(Upcoming IPO)

तीसरी आईपीओ है कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड और यह 16 जुलाई से 19 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 54 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 5,685,000 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ ने 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया है .प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 115,200 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.  

संस्तार लिमिटेड आईपीओ (Upcoming IPO)

चौथी आईपीओ है  संस्तार लिमिटेड आईपीओ  आईपीओ और यह 19 जुलाई से 23 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 510 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 53,700,000 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. संस्तार लिमिटेड आईपीओ   ने 150 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,250 रुपये लगाने होंगे.  

सार टेलीवेंचर लिमिटेड एफपीओ(Upcoming IPO)

पांचवी और आखिरी आईपीओ है सार टेलीवेंचर लिमिटेड एफपीओ.यह एफपीओ 22 जुलाई से 24 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 150 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 7,142,857 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 200-210 रखा गया है. साथ ही सार टेलीवेंचर लिमिटेड एफपीओ के शेयरों का लॉट साइज 500 तय किया गया है.यह शेयर एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होने वाले है.

Also Read: Petrol-Diesel: पेट्रोल डीजल की नई दरें जारी, ऐसे जाने आज की ताजा कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें