Upcoming IPO: भारतीय बाजार में दस्तक दे रहे यह शानदार आईपीओ 

Upcoming IPO: इस हफ्ते बाजार में जो पांच टॉप आईपीओ धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. इन कंपनियों में पैसे लगाकर निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

By Nisha Bharti | July 1, 2024 5:45 PM
an image

Upcoming IPO: हर हफ्ते बाजार में कोई ना कोई नई आईपीओ की पेशकश की जाती है. इस हफ्ते शेयर बाजार में पांच कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. यह निवेशकों के लिए अच्छी कमाई का मौका हो सकता है. इस हफ्ते बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड आईपीओ समेत और पांच कंपनियों के आईपीओ आएंगे. इन आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई, बीएसई और एसएमई पर होगी. सभी आईपीओ के अपने लॉट और इश्यू साइज होंगे. आइए, इन आईपीओ की पेशकश की तारीख से लेकर उनके इश्यू प्राइस की जानकारी हासिल करते हैं. 

Also Read: SBI 70th Anniversary : 70 साल का हो गया भारत का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई

बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ

इस हफ्ते लॉन्च होने जा रहे आईपीओ की लिस्ट (Upcoming IPO List) में पहला नाम बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ का है. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जुलाई को ओपन होगा और इसमें निवेशक 5जुलाई तक बोली लगा सकेंगे. इस आईपीओ का साइज 754 करोड़ रुपये है और इसके तहत कंपनी 29,101,562 शेयर जारी करेगी. 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 243-256 रुपये सेट किया गया है. लॉट साइज की बात करें तो ये 58 शेयरों का  है और एक लॉट के लिए निवेशकों को 14,848 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. बता दे की इस आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर होने वाली है.

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड आईपीओ

इस हफ्ते में आने वाला दूसरा आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है.एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जुलाई को खुलने वाली है. इस आईपीओ का साइज 1952.03 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 19,365,346 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. जिसमें करीब 7,936,507 फ्रेश शेयर होंगे और 11,428,839 ऑफर फॉर सेल शेयर होंगे. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. फाल्कन टेक्नोप्रोजेकट इंडिया लिमिटेड ने 14 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,112 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. 

अम्बे लेबोरेटरीज लिमिटेड आईपीओ

तीसरी आईपीओ है विनी इमिग्रेशन एंड एजूकेशन सर्विसेस लिमिटेड और यह 4 जुलाई से 08 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 2000 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 6,570,000 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 65 68 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अम्बे लेबोरेटरीज लिमिटेड आईपीओ ने 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया है .प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 136,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.  

गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड आईपीओ

चौथी आईपीओ है  गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड आईपीओ और यह 05 जुलाई से 09 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 125.23 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 6,591,000 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 184 190 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. स्टैनली लाइफस्टाइल लिमिटेड  ने 600 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 114,000 रुपये लगाने होंगे.  

इफवा इंफ्रा एंड रिसर्च लिमिटेड आईपीओ

पांचवी और आखिरी आईपीओ है इफवा इंफ्रा एंड रिसर्च लिमिटेड आईपीओ.यह आईपीओ 5 जुलाई से 9 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 64.32 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 6,252,800 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड अभी तय नहीं किया गया है. साथ ही इफवा इंफ्रा एंड रिसर्च लिमिटेड आईपीओ के शेयरों का लॉट साइज भी नहीं तय किया गया है.यह शेयर एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होने वाले है.

Also Read: Vedanta के हाथ लगी तांबे की चाबी, अब रॉकेट बनेंगे शेयर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version