19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPI Lite से अब कर सकेंगे 500 रुपये तक का ऑफलाइन लेनदेन, RBI ने दी मंजूरी, जानें डिटेल

RBI on UPI Lite: आरबीआई ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाने का परिपत्र जारी करते हुए कहा कि ऑफलाइन भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है.

RBI on UPI Lite: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंटरनेट से वंचित या कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में यूपीआई-लाइट वॉलेट के जरिये ऑफलाइन भुगतान की अधिकतम राशि बृहस्पतिवार को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी. हालांकि, किसी भुगतान मंच पर यूपीआई-लाइट के जरिये अब भी कुल 2,000 रुपये की ही राशि का लेनदेन किया जा सकता है. आरबीआई ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाने का परिपत्र जारी करते हुए कहा कि ऑफलाइन भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है.

इंटरनेट सुविधा से वंचित मोबाइल फोनधारकों के लिए भी ऑफलाइन भुगतान की सुविधा सितंबर, 2022 में शुरू की गई थी. इसके लिए एक नया एकीकृत भुगतान मंच यूपीआई-लाइट पेश किया गया था. हालांकि, इसमें सिर्फ 200 रुपये तक का ही लेनदेन किया जा सकता था. कुछ समय में ही यह भुगतान मंच बेसिक मोबाइल फोनधारकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया. इस समय इसके जरिये महीने भर में एक करोड़ से भी अधिक लेनदेन होने लगे हैं. यूपीआई-लाइट का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए आरबीआई ने अगस्त की शुरुआत में एनएफसी प्रौद्योगिकी की मदद से ऑफलाइन लेनदेन की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा था. एनएफसी के जरिये लेनदेन किए जाने पर पिन सत्यापन की जरूरत नहीं रहती है.

क्या है यूपीआई लाइट

UPI लाइट एक आसान और सरल तरीका है जिसका उपयोग भारतीय नागरिकों को विभिन्न डिजिटल वित्तीय सेवाओं और लेन-देन की सुविधा प्रदान करने के लिए किया जाता है. यह भारतीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India, NPCI) द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सुविधा है, जिसका उद्देश्य बेहतर डिजिटल पेमेंट्स और वित्तीय सहायता प्रदान करना है. UPI लाइट का उपयोग करके उपयोगकर्ताएं बिना किसी विशेष ऐप्लिकेशन के भी अपने बैंक खातों से डिजिटल लेन-देन कर सकते हैं, जो उनकी वित्तीय सहायता और लेन-देन की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाता है. इसके माध्यम से QR कोड को स्कैन करके आसानी से पेमेंट किया जा सकता है.

क्यों खास है यूपीआई लाइट

UPI लाइट डिजिटल पेमेंट्स को बेहद सरल बनाता है. यह उपयोगकर्ताओं को बिना किसी भी ऐप्लिकेशन या एक्स्ट्रा प्रक्रिया के अपने बैंक खाते से सीधे पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है. UPI लाइट केवल छोटे डेटा पैकेट या दुर्गाम इंटरनेट कनेक्शन के साथ भी काम कर सकता है, जिसका मतलब उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल डेटा के बिना भी डिजिटल पेमेंट्स करने की अनुमति होती है. इसका उपयोग उपयोगकर्ताओं को किसी ऐप्लिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है. वे अपने बैंक के वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां UPI लाइट के माध्यम से अपने वित्तीय लेन-देन कर सकते हैं. यह व्यापारियों को अपने ग्राहकों के साथ डिजिटल पेमेंट्स की सुविधा प्रदान करने में मदद करता है, साथ ही विभिन्न बिलों का भुगतान भी संभव होता है.

UPI से कैसे होता है सुरक्षित पेमेंट

Unified Payments Interface के माध्यम से पेमेंट करने के लिए आपको एक UPI-enabled बैंक खाता चाहिए, जिसे आपने अपने बैंक से जोड़ लिया हो. यदि आपने अभी तक अपने बैंक खाते में UPI जोड़ा नहीं है, तो आपको सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाकर उपयुक्त निर्देश मिलेगी.

  • UPI एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करें: सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन पर UPI-enabled एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करें, जैसे कि Google Pay, PhonePe, Paytm, आदि.

  • खाता जोड़ें: एप्लिकेशन को खोलें और आवश्यक जानकारी भरकर अपने बैंक खाते को UPI-enabled एप्लिकेशन से जोड़ें. आपको बैंक के नाम, खाता संख्या, IFSC कोड, और अन्य जानकारी प्रदान करनी होगी.

  • भुगतान के लिए UPI ID बनाएं: UPI-enabled एप्लिकेशन में जाकर आपके बैंक खाते से जुड़े UPI ID बनाएं। यह UPI पेमेंट्स के लिए आपका एक पहचानकर्ता होता है.

  • भुगतान का विकल्प चुनें: आपके UPI-enabled एप्लिकेशन में विभिन्न भुगतान के विकल्प होते हैं, जैसे कि खरीदारी करने, बिल भुगतान करने, या दूसरे उपयोगकर्ताओं को पैसे भेजने का विकल्प.

  • पेमेंट करें: भुगतान करने के लिए आवश्यक जानकारी भरें, जैसे कि प्राप्तकर्ता का UPI ID, भुगतान की राशि, और आपकी UPI PIN (जिसे आपने बैंक से जुड़े UPI-enabled एप्लिकेशन के साथ सेट किया हो).

  • UPI PIN दर्ज करें: पेमेंट पूरा करने के लिए आपको अपने UPI PIN को दर्ज करना होगा, जिससे आपकी पेमेंट सुरक्षित रहेगी.

  • भुगतान पुष्टि: पेमेंट सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद, आपको पेमेंट की पुष्टि मिलेगी और आपका पेमेंट सम्पन्न हो जाएगा.

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi: अगर गलती से भी भूले ये काम तो नहीं आएगा 15वीं किस्त का पैसा,जानें कैसे करें परेशानी दूर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें