Upi Payment News : 1 जनवरी के बाद देशभर मेंं UPI पेमेंट यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है. यह अतिरिक्त चार्ज थर्ड पार्टी ऐप यूजर्स को देना पड़ सकता है. दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 1 जनवरी से थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स की ओर से चलाई जाने वाली यूपीआई पेमेंट सर्विस (UPI Payment) पर अतिरिक्त चार्ज लगाने का निर्णय लिया है. इससे गूगलपे (Google pay), फोनपे (PhonePe) यूजर्स पर असर पड़ सकता है. वहीं पेटीएम (Paytm) को इस दायरे से बाहर रखा गया है.
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार देशभर में एनपीसीआई ने नये साल पर थर्ड पार्टी ऐप के ऊपर 30% का कैप लगा दिया है. माना जा रहा है कि एनपीसीआई के इस फैसले से Google Pay, Phonepe जैसे थर्ड पार्टी ऐप के यूज करने पर यूजरों को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ जाए.
इनपर पड़ेगा असर- बताया जा रहा है कि एनपीसीआई के इस फैसले से गूगलपे, फोनपे और अमेजन पे की सर्विस महंगी हो सकती है. हालांकि इन कंपनियों ने अभी तक इसपर कुछ नहीं कहा है. वहीं पेटीएम जैसे ऐप पर एनपीसीआई ने कैप का अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया है.
इसलिए लिया फैसला– सूत्रों के मुताबिक यूपीआई पेमेंट यूजरों पर 30 फीसदी कैप लगाने का फैसला एनपीसीआई ने कंपनीके प्रभुत्व को खत्म करने के लिए लिया है. इस फैसले से थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर को सर्विस महंगा पड़ सकता है.
Posted by : Avinish Kumar Mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.