UPI के जरिये अक्टूबर में 7.7 प्रतिशत बढ़ा ट्रांजैक्शन

यूपीआई के जरिये सितंबर में 11 लाख करोड़ रुपये मूल्य का भुगतान हुआ था, जबकि लेनदेन की संख्या 678 करोड़ रही थी.

By Agency | November 2, 2022 6:32 PM

UPI Transactions: एकीकृत भुगतान प्रणाली यूपीआई के जरिये अक्टूबर में 12.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का भुगतान किया गया. इस दौरान लेनदेन की संख्या भी 7.7 प्रतिशत बढ़कर 730 करोड़ पर पहुंच गई. यूपीआई के जरिये सितंबर में 11 लाख करोड़ रुपये मूल्य का भुगतान हुआ था, जबकि लेनदेन की संख्या 678 करोड़ रही थी.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इसके अनुसार, तत्काल हस्तांतरण-आधारित भुगतान प्रणाली (आईएमपीएस) के जरिये अक्टूबर में 4.66 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 48.25 करोड़ लेनदेन हुए. यह संख्या सितंबर की तुलना में 4.3 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा, एनईटीसी ‘फास्ट टैग’ के लिए यूपीआई के जरिये अक्टूबर में लेनदेन की संख्या में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सितंबर में इसके जरिये लेनदेन की संख्या 28.3 करोड़ थी.

Next Article

Exit mobile version