UPI यूजर्स सावधान, इस समय पेमेंट करने से बचें, NPCI ने किया अलर्ट
UPI transactions, UPI platform, avoid transactions at 1AM - 3AM next few days अगर आप ऑनलाइन पेमेंट UPI से करते हैं. तो यह खबर आपके लिए है. नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लोगों के लिए यूपीआई पेमेंट को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. बताया है कि रात 1 बजे से 3 बजे के बीच UPI पेमेंट करने से कुछ दिनों के लिए बचें.
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट UPI से करते हैं. तो यह खबर आपके लिए है. नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लोगों के लिए यूपीआई पेमेंट को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. बताया है कि रात 1 बजे से 3 बजे के बीच UPI पेमेंट करने से कुछ दिनों के लिए बचें.
नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि UPI सेवा को अगले कुछ दिन के लिए अपग्रेड की प्रक्रिया से गुजारा जाएगा. इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
NPCI ने बताया इस दौरान यूजर्स को UPI भुगतान में दिक्कत हो सकती है. NPCI ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह प्रक्रिया कितने दिनों तक चलेगी.
Also Read: Budget 2021 : होम लोन, टैक्स स्लैब में छूट, पढ़ें क्या है एक्सपर्ट की बजट से उम्मीदें
NPCI इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. NPCI ने अपने ट्वीट में लिखा, आपके पेमेंट अनुभव को ज्यादा सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए हम अपने UPI प्लेटफॉर्म को अपग्रेड कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक UPI यूजर्स को रात 1 बजे से लेकर 3 बजे के बीच भुगतान करने में दिक्कत आ सकती है.
To create a better architecture for the growth of UPI transactions, the UPI platform will be under an upgradation process for next few days from 1AM – 3AM.
Users may face inconvenience, so we urge you all to plan your payments. pic.twitter.com/oZ5A8AWqAB— NPCI (@NPCI_NPCI) January 21, 2021
साइबर खतरों से यूजर्स को बचाने के लिए कंपनी कर रही है काम
NPCI ने बताया है कि इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी टीम साइबर खतरों से यूजर्स को बचाने के लिए काम कर रही है. NPCI ने बताया कि साइबर खतरों से लड़ने के लिए सिक्योरिटी बेहतर बनाने पर काम किया जा रहा है.
Posted By – Arbind kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.