Loading election data...

2जी सेवाओं से हटने के लिए तत्काल नीतिगत कदमों की जरूरत: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि 2जी सेवाओं से हटने के लिए तत्काल नीतिगत उपायों की जरूरत है.

By Agency | August 1, 2020 4:12 AM

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि 2जी सेवाओं से हटने के लिए तत्काल नीतिगत उपायों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये सेवाएं 25 साल पहले शुरू हुई थीं और अब इसे ‘इतिहास का हिस्सा’ बनाने की जरूरत है.

देश में पहली मोबाइल फोन कॉल की रजत जयंती के अवसर पर अंबानी ने कहा कि अभी भी 30 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर 2जी के दौर में फंसे हैं, उनके फीचर फोन उन्हें इंटरनेट से दूर रख रहे हैं, जबकि भारत समेत पूरी दुनिया 5जी तकनीक की दहलीज पर खड़ी है.

इससे पहले अंबानी ने घोषणा की थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई जियो गूगल के सहयोग से फीचर फोन के स्थान पर सस्ते स्मार्टफोन पेशकर भारत को 2जी से मुक्त कराने का प्रयास करेगी. इसके लिए जियो ने हाल ही में गूगल के साथ एक समझौता भी किया है.

अंबानी ने कहा है कि उन राह के रोड़ों पर ध्यान देने की जरूरत है, जिसकी वजह से भारत के लोग डिजिटल रिवॉल्यूशन का पूरा फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा डिजिटल प्लेटफॉर्म और पार्टनरशिप लोगों को एडवांस चीजें मुहैया करायेगी, जिससे किसान, छोटे दुकानदार, ग्राहक, स्टूडेंट, टीचर, हेल्थ केयर वर्कर और इनोवेटर्स को फायदा होगा.

Post by : Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version