Loading election data...

अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच तीसरी तिमाही में अमेरिका की सालाना वृद्धि दर 2.9 फीसदी बढ़ी

ज्यादातर अर्थशास्त्रियों का मानना है कि मौजूदा तिमाही में अर्थव्यवस्था और धीमी हो जाएगी. साल के मध्य तक कम से कम हल्की मंदी में आ जाएगी. पिछली तिमाही में उपभोक्ता खर्च बढ़ने और कारोबारियों के सामान का भंडार बनाए जाने से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला. सरकार के खर्च ने भी जीडीपी को आगे बढ़ाई है.

By KumarVishwat Sen | January 27, 2023 11:29 AM
an image

वाशिंगटन : अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर इस साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 2.9 फीसदी रही. यह वृद्धि दर तब हुई है, जब ब्याज दर में वृद्धि से अर्थव्यवस्था पर दबाव है और मंदी को लेकर विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं. अमेरिकी वाणिज्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 2.9 फीसदी रही. हालांकि, यह पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.2 फीसदी के मुकाबले कम है.

मौजूदा तिमाही में अर्थव्यवस्था में मंदी के आसार

ज्यादातर अर्थशास्त्रियों का मानना है कि मौजूदा तिमाही में अर्थव्यवस्था और धीमी हो जाएगी और साल के मध्य तक कम से कम हल्की मंदी में आ जाएगी. पिछली तिमाही में उपभोक्ता खर्च बढ़ने और कारोबारियों के सामान का भंडार बनाए जाने से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला. सरकार के खर्च ने भी सकल घरेलू उत्पाद को आगे बढ़ाने में मदद की.

निजी निवेश से जीडीपी में वृद्धि दर्ज

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2022 की पिछली तिमाही में 2.9 फीसदी की वार्षिक दर से बढ़ा. तीसरी तिमाही में अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद में 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अनुसार, वास्तविक जीडीपी में यह वृद्धि निजी इन्वेंट्री निवेश, उपभोक्ता खर्च, संघीय सरकार के खर्च, राज्य और स्थानीय सरकार के खर्च और गैर-आवासीय निश्चित निवेश में वृद्धि केा दर्शाती है, जो आंशिक रूप से आवासीय निश्चित निवेश और निर्यात में कमी से सुस्त पड़े हुए थे. हालांकि, इस बीच जीडीपी की तुलना में देश के आयात में गिरावट दर्ज की गई है.

हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे : जो बाइडन

अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने कहा कि निजी इन्वेंट्री निवेश में वृद्धि का नेतृत्व विनिर्माण (मुख्य रूप से पेट्रोलियम और कोयला उत्पादों के साथ-साथ रसायन) के साथ खनन, उपयोगिताओं और निर्माण उद्योगों द्वारा किया गया था. ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस के अनुसार, उपभोक्ता खर्च में वृद्धि सेवाओं और वस्तुओं दोनों में परिलक्षति होती है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार की जीडीपी रिपोर्ट के बारे में कहा कि खबर इससे बेहतर नहीं हो सकती थी. हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. अब, हमें उन लाभों की रक्षा करनी है.

Also Read: 29 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची चीनी की जीडीपी वृद्धि दर, अमेरिका के साथ ट्रेड वार ने तोड़ दी कमर
सरकार के गैर-रक्षा खर्च में वृद्धि

अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अनुसार, सेवाओं के भीतर, वृद्धि का नेतृत्व स्वास्थ्य देखभाल, आवास और उपयोगिताओं तथा अन्य सेवाओं द्वारा किया गया था. वस्तुओं में अग्रणी योगदान मोटर वाहन और कलपुर्जे का है. वाणिज्य विभाग के अनुसार, संघीय सरकार के खर्च में गैर-रक्षा खर्च के कारण वृद्धि हुई है. वहीं, ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य और स्थानीय सरकार के खर्च में वृद्धि मुख्य रूप से राज्य और स्थानीय सरकार के कर्मचारियों के मुआवजे में वृद्धि दर्शाती है. गैर-आवासीय निश्चित निवेश के भीतर बौद्धिक संपदा उत्पादों में वृद्धि आंशिक रूप से उपकरण में कमी से सुस्ती बरकरार थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version