अमेरिका में एक और बैंक डूबा, रेगुलेटरों ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को किया सीज
First Republic Bank: जेपी मॉर्गन चेस बैंक ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को खरीद लिया है और उसकी सभी जमाओं और अधिकांश संपत्तियों को अपने कब्जे में लेगा. FDIC ने यह जानकारी दी.
First Republic Bank: जेपी मॉर्गन चेस बैंक ने संकटग्रस्त फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को खरीद लिया है और उसकी सभी जमाओं और अधिकांश संपत्तियों को अपने कब्जे में लेगा. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प (FDIC) ने यह जानकारी दी.
नई ब्रांडिंग के साथ 8 राज्यों में खुलेंगी 84 शाखाएं
एफडीआईसी ने सोमवार को कहा कि कैलिफोर्निया के नियामकों ने फर्स्ट रिपब्लिक को बंद कर दिया है और इसे रिसीवर के रूप में नियुक्त किया है. जेपी मॉर्गन चेस फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की सभी जमाओं और अधिकांश संपत्तियों का अधिग्रहण करेगा. आठ राज्यों में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की 84 शाखाएं सोमवार को जेपी मॉर्गन चेस बैंक की शाखाओं के रूप में फिर से खुलेंगी.
ग्राहकों के निवेश पर अभी भी जारी रहेगा FDIC का बीमा
फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प ने अपने बयान में कहा है कि ग्राहकों के निवेश पर अभी भी FDIC का बीमा जारी रहेगा और ग्राहकों को लागू सीमा तक अपनी जमा बीमा कवरेज को बनाए रखने के लिए अपने बैंकिंग संबंध को बदलने की आवश्यकता नहीं है. फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के ग्राहकों को नोटिस मिलने तक अपनी मौजूदा शाखा का उपयोग करना जारी रखना चाहिए. 13 अप्रैल, 2023 तक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की कुल संपत्ति लगभग 229.1 अरब अमेरिकी डॉलर और कुल जमा राशि 103.9 अरब अमेरिकी डॉलर थी. सभी जमाओं को संभालने के अलावा, जेपी मॉर्गन चेस बैंक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की सभी संपत्तियों को पर्याप्त रूप से खरीदने के लिए सहमत हो गया है.
बुरे वक्त का सामना कर रहा था फर्स्ट रिपब्लिक बैंक
सूत्रों के मुताबिक, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के अधिग्रहण के लिए अमेरिका के आधा दर्जन से ज्यादा बैंक बोली लगा रहे थे, जिसमें जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी को बैंक का अधिकतर हिस्से का अधिग्रहण मिल गया है. सैन फ्रांसिस्को स्थित फर्स्ट रिपब्लिक मार्च की शुरुआत से बुरे वक्त का सामना कर रहा था और ऐसा माना जा रहा था कि बैंक ज्यादा वक्त तक एक स्वतंत्र संस्था के रूप में जीवित नहीं रह सकता है. इससे पहले, सिलिकॉन वैली बैंक भी डूब चुका है और वो भी टेक्नोलॉजी स्टार्ट्अप को फाइनेंस किया करता था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.