16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में प्रभुत्व जमाने के आरोप में गूगल पर अमेरिका में मुकदमा दर्ज, नई कानूनी लड़ाई शुरू

ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में प्रभुत्व जमाने और मनमानी करने को लेकर गूगल पर दिसंबर 2020 में भी मुकदमा किया गया था. उस समय टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने गूगल के खिलाफ एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए कंपनी ‘अवैध’ तरीका अपना रही है.

वाशिंगटन/नई दिल्ली : विज्ञापन बाजार में प्रभुत्व जमाने के आरोप में सर्च इंजन गूगल पर अमेरिका में मुकदमा दर्ज किया गया है. समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से एएनआई ने ट्वीट किया है कि अमेरिकी न्याय विभाग ने ऑनलाइन विज्ञापन बाजार के प्रभुत्व के लिए गूगल पर मुकदमा दायर किया है. इसके बाद विज्ञापन बाजार में गूगल की मनमानी को लेकर अमेरिका में एक नई कानूनी लड़ाई की शुरुआत हो गई है.

ताजा मामले में अभियोजकों ने गूगल के अत्यधिक लाभदायक विज्ञापन व्यवसाय को निशाने पर लिया है. अभियोजकों ने इसे अन्य प्रतिस्पर्धियों के लिए खेल के मैदान में विभाजित करने के लिए निर्देश दिया गया है.

इससे पहले, ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में प्रभुत्व जमाने और मनमानी करने को लेकर गूगल पर दिसंबर 2020 में भी मुकदमा किया गया था. उस समय टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने गूगल के खिलाफ एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए कंपनी ‘अवैध’ तरीका अपना रही है. डिजिटल विज्ञापनों के लुभावने बाजार में प्रतिस्पर्धा खत्म करने को लेकर अनुचित व्यवहार अपनाए जाने के खिलाफ अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने मामला दर्ज कराया था.

Also Read: Google vs CCI : गूगल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, NCLAT के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से इनकार

बता दें कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जब ऑनलाइन विज्ञापन बाजार पर प्रभुत्व स्थापित करने को लेकर गूगल पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दिसंबर 2020 से पहले इसी साल के अक्टूबर महीने में अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने गूगल के खिलाफ याचिका दायर की थी. इससे पहले विज्ञापन को लेकर गूगल का फेसबुक के साथ कानूनी लड़ाई चल रही थी. बता दें कि विज्ञापनों के जरिए गूगल को सबसे अधिक राजस्व की कमाई होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें