Loading election data...

ड्राइविंग लाइसेंस का जल्द करा लें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 12 मार्च के बाद नहीं कर सकेंगे अप्लाई

वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. अगर किसी व्यक्ति का पुराना ड्राइविंग लाइसेंस है और उसने अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो इस काम को जल्दी से करा लेना होगा. जिससे भविष्य में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 9:45 PM

Driving Licence Online Apply वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. अगर किसी व्यक्ति का पुराना ड्राइविंग लाइसेंस है और उसने अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो इस काम को जल्दी से करा लेना होगा. दरअसल, परिवहन विभाग की ओर से पुराने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्टर्ड कराने का एक और मौका दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आपने भी अभी तक अपना पुराना ड्राइविंग लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन नहीं किया है, तो इस काम आप फटाफट करा लें, जिससे भविष्य में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

12 मार्च के बाद से नहीं कर पाएंगे अप्लाई

पुराने ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को परिवहन विभाग की ओर से आखिरी मौका दिया जा रहा है. परिवहन विभाग ने देश के सभी जिलों के डीटीओ को हस्तलिखित डीएल को जल्द से जल्द ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि भारत सरकार के सारथी वेबपोर्टल पर 12 मार्च के बाद से अप्लाई नहीं कर सकेंगे. सरकारी निर्देश के बाद ऐसे लोग जिनका डीएल बुकलेट या हाथ से लिखकर जारी हुआ था, उन सभी लोगों को जल्दी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए, क्योंकि ये सब अब ऑनलाइन हो जाएगा. इसके लिए 12 मार्च इवनिंग 4 बजे तक का समय दिया गया है. इस समय तक परिवहन कार्यालयों में मूल लाइसेंस के साथ एंट्री कराना जरूरी है.

परिवहन विभाग भी हो रहा है डिजिटल

उल्लेखनीय है कि आज के बदलते डिजिटल युग में परिवहन विभाग भी डिजिटल हो रहा है. यही वजह है कि ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया. दरअसल, हाथ से लिखे हुए डीएल को साथ रखना एक बड़ी समस्या थी. वहीं, ऑनलाइन होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस हमारे मोबाइल फोन में भी वह आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. ऑनलाइन पोर्टल पर आपके डीएल की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी और इसे वाहन मालिक आसानी से और बिना किसी भय या डर के यूज कर सकेंगे.

Also Read: भारत में 12 से 18 साल तक के बच्चों की दी जाने वाली वैक्सीन Corbevax के बारे में यहां जानिए सबकुछ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version