TATA Steel Job News: टाटा स्टील में निकली ट्रांसजेंडरों की बहाली

मेडिकल जांच सबसे अनिवार्य है. मेडिकली फिट व्यक्ति का ही चयन किया जाएगा. टाटा स्टील चाहती है कि वर्ष 2025 तक लैंगिक समानता की ओर आगे बढ़े. इसके तहत 25 फीसदी वर्कफोर्स महिला या एलजीबीटीक्यूएस समुदाय के लोगों को बहाल करने की तैयारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2024 9:03 PM
an image

TATA Steel Job News: टाटा स्टील ने ट्रांसजेंडर की बहाली निकाली है. इसमें हर स्तर पर बहाली के लिए संयुक्त रूप से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. बीइ या बीटेक पास ट्रांसजेंडर आवेदन कर सकते हैं. मैट्रिक पास, आइटीआइ, ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. एक जनवरी 1984 से एक जनवरी 2006 के बीच जन्मे ट्रांसजेंडर टाटा स्टील में नौकरी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी निर्धारित की गयी है.

कहां करें आवेदन

आवेदन टाटा स्टील की वेबसाइट के करियर सेक्शन में जाकर कर सकते हैं. वहीं से लोग आवेदन फॉर्म भी ले सकते हैं. एक साल की ट्रेनिंग के बाद चयनित लोगों को टाटा स्टील या टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनियों में नौकरी दी जाएगी. इसके लिए लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू लिया जायेगा. आवेदक को ट्रांसजेंडर होने का सर्टिफिकेट पेश करना होगा, जबकि सारे टेस्टिमोनियल की जांच की जायेगी. इसके बाद ही उनकी बहाली की जायेगी.

Also Read: Naukri 2022 : टाटा स्टील में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली नौकरी, जानें क्या है जरूरी योग्यताएं
2025 तक लैंगिक समानता की ओर बढ़ने का लक्ष्य

बताया गया है कि मेडिकल जांच सबसे अनिवार्य है. मेडिकली फिट व्यक्ति का ही चयन किया जाएगा. टाटा स्टील चाहती है कि वर्ष 2025 तक लैंगिक समानता की ओर आगे बढ़े. इसके तहत 25 फीसदी वर्कफोर्स महिला या एलजीबीटीक्यूएस समुदाय के लोगों को बहाल करने की तैयारी है. इसी कड़ी में यह बहाली निकाली गयी है. यह अपनी तरह की अनोखी बहाली निकाली गयी है.

Also Read: टाटा स्टील समेत इन कंपनियों में 75 % स्थानीय युवाओं को नौकरी ! रोजगार पर क्या बोले कल्याण मंत्री चंपई सोरेन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version