वैल्यू म्युचुअल फंड्स पर निवेशकों का भरोसा बरकरार, मजाक-मजाक में लगा दिया करोड़ों का दांव

Value Mutual Funds: वैल्यू म्यूचुअल फंड्स में जनवरी 2025 में निवेश में वृद्धि निवेशकों की सकारात्मक सोच को दर्शाती है. हालांकि एयूएम में मामूली गिरावट आई है, लेकिन बाजार में दीर्घकालिक अवसर अब भी मौजूद हैं. सरकार की नीतियां और उद्योगों का विस्तार 2025 में वैल्यू इन्वेस्टिंग को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है.

By KumarVishwat Sen | February 13, 2025 6:25 PM

Value Mutual Funds: वैल्यू म्यूचुअल फंड्स निवेशकों के बीच लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. यही कारण है कि जनवरी 2025 में निवेशकों ने इसमें 1,556 करोड़ रुपये का दांव लगा दिया, जो दिसंबर 2024 के 1,514 करोड़ रुपये के निवेश से अधिक है. यह ट्रेंड निवेशकों के बढ़ते आत्मविश्वास और कम मूल्यांकित, लेकिन मौलिक रूप से मजबूत शेयरों की ओर झुकाव को दर्शाता है.

वैल्यू म्यूचुअल फंड्स क्या हैं और क्यों हैं महत्वपूर्ण?

वैल्यू म्यूचुअल फंड ऐसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं, जिनका बाजार मूल्य उनके वास्तविक मूल्य से कम माना जाता है. ये फंड दीर्घकालिक निवेशकों के लिए आदर्श होते हैं, क्योंकि वे आर्थिक चक्र में बदलाव और कंपनियों की विकास क्षमता से लाभ उठाते हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अनुसार, इस श्रेणी में प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (AUM) जनवरी में घटकर 1.83 लाख करोड़ रुपये रह गईं, जबकि दिसंबर 2024 में यह 1.88 लाख करोड़ रुपये थी. हालांकि, निवेश की निरंतरता इस श्रेणी के प्रति निवेशकों के सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है.

2025 के दौरान वैल्यू फंड्स में बना रहेगा आकर्षण

विशेषज्ञों का मानना है कि वैल्यू इन्वेस्टिंग 2025 में एक आकर्षक रणनीति बनी रहेगी. जर्मिनेट इन्वेस्टर सर्विसेज के सह-संस्थापक और सीईओ संतोष जोसेफ के अनुसार, वैल्यू फंड्स का भविष्य क्षेत्रीय रुझानों और व्यापक आर्थिक स्थितियों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि 2023 और 2024 में मेटल, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग, पूंजीगत सामान, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों ने वैल्यू फंड्स को बढ़ावा दिया. इन क्षेत्रों में मजबूती सरकारी बुनियादी ढांचे के निवेश और औद्योगिक विस्तार से मिली, जो आगे भी जारी रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: 116 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स को TRAI का अलर्ट, कहा- भारी पड़ेगी यह गलती

निवेशकों के लिए फायदे की बात

  • वैल्यू फंड्स लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
  • सरकारी बुनियादी ढांचा निवेश और औद्योगिक विस्तार इन फंड्स को मजबूती प्रदान करेगा.
  • 2025 में निवेशकों को व्यापक आर्थिक स्थितियों पर नजर रखनी होगी, ताकि सही निवेश निर्णय ले सकें.

इसे भी पढ़ें: बजाज फिनसर्व मल्टी कैप फंड से कमाई का सुनहरा मौका, जानिए एनएफओ की लास्ट डेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version