Bhopal to Delhi Vande Bharat: 8 घंटे से भी कम समय में पहुंचे भोपाल से दिल्ली,1 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन

Bhopal to Delhi Vande Bharat Express Train: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए इस नयी ट्रेन से एक तरफ जहां सफर आरामदायक होगा तो वहीं दूसरी ओर दूरी भी महज 8 घंटे से कम में ट्रेन पूरी कर लेगी. जानें ट्रेन के बारे में खास बातें

By Amitabh Kumar | March 30, 2023 8:22 AM

Bhopal to Delhi Vande Bharat Express Train: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश को कई तरह की सौगात मिल रही है. इन्हीं सौगातों में से एक है वंदे भारत एक्सप्रेस…जी हां..सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे..

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश में भी दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल 2023 को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना. भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन….708 किलोमीटर का सफर अब 7 घंटे 45 मिनट में पूरा हो जाएगा.

शताब्दी एक्सप्रेस से कम वक्त लेगी Bhopal to Delhi Vande Bharat train

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए इस नयी ट्रेन से एक तरफ जहां सफर आरामदायक होगा तो वहीं दूसरी ओर दूरी भी महज 8 घंटे से कम में ट्रेन पूरी कर लेगी. खबरों की मानें तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़गी और 7 घंटे 45 मिनट की अवधि में आपको आपके गंतव्य तक पहुंचा देगी. इस तरह से देखा जाए तो नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले यह आपको एक घंटे पहले ही पहुंचा देगी.

Vande Bharat train में कुल 16 कोच

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह ट्रेन सुबह के समय भोपाल से चलेगी. इस ट्रेन की मांग लंबे समय से यात्री कर रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे और इसकी अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा की होगी.

Also Read: Bhopal to Delhi Vande Bharat Express: मात्र आठ घंटे में भोपाल से दिल्ली, जानिए कितना होगा वंदे भारत का किराया
आगरा में होगा Vande Bharat train का स्टॉप

जो खबरें चल रहीं हैं उसके अनुसार, यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पलवल से आगरा के बीच अपनी अधिकतम स्पीड पर दौड़ेगी. वहीं आगरा से ललितपुर के मध्य इसकी गति 130 किमी प्रति घंटा हो जाएगी. ललितपुर से बीना के बीच में ट्रेन 120 किमी घंटा से चलेगी. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5:55 पर रवाना होगी और 5 मिनट के लिए आगारा में 11:40 पर ठहरेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version