Bhopal to Delhi Vande Bharat Express Train: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश को कई तरह की सौगात मिल रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वे भोपाल-नयी दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से इस बाबत जानकारी दी है. शनिवार को करीब दोपहर सवा तीन बजे प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल और नयी दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जिससे प्रदेश की जनता को राजधानी दिल्ली पहुंचने में सहूलियत होगी.
पीएमओ ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ने देश में यात्रा अनुभव को फिर से परिभाषित किया है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच शुरू की जा रही नयी ट्रेन देश की ग्यारहवीं वंदे भारत ट्रेन होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया ट्रेन सेट अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है. पीएमओ ने कहा कि यह ट्रेन सेट रेल यात्रियों को तेज, आरामदायक व सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति देगा.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए इस नयी ट्रेन से एक तरफ जहां सफर आरामदायक होगा तो वहीं दूसरी ओर दूरी भी महज 8 घंटे से कम में ट्रेन पूरी कर लेगी. खबरों की मानें तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़गी और 7 घंटे 45 मिनट की अवधि में आपको आपके गंतव्य तक पहुंचा देगी. इस तरह से देखा जाए तो नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले यह आपको एक घंटे पहले ही पहुंचा देगी.
Also Read: Vande Bharat: झारखंड को 2 वंदे भारत की सौगात, जानें इस मॉडर्न ट्रेन की सुविधाओं और किराये के बारे में
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह ट्रेन सुबह के समय भोपाल से चलेगी. इस ट्रेन की मांग लंबे समय से यात्री कर रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे और इसकी अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा की होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.