Vande Bharat Train: वंदे भारत से लोकल ट्रेन के यात्रियों को हो रही परेशानी! स्टेशन पर करना पड़ रहा इंतजार

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से लोगों को आरामदेह सफर के साथ-साथ समय की बचत हो रही है, तो दूसरी ओर से कुछ लोकल यात्रियों को इससे परेशानी भी आने लगी है. बेंगलुरु के लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By ArbindKumar Mishra | November 21, 2022 10:54 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों देश को पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी. उन्होंने चेन्नई-मैसूर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इसके साथ ही सेमी हाई स्पीड ट्रेन देश के पांच रूटों में चलनी शुरू हो गयी. एक ओर लोगों को हाई स्पीड ट्रेन में चलने से समय की बचत होर ही है, तो दूसरी ओर से कुछ यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन के कारण दिक्कत भी होने लगी है. जिसकी शिकायत भी आने लगी है.

लोकल ट्रेन के यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से हो रही परेशानी

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से लोगों को आरामदेह सफर के साथ-साथ समय की बचत हो रही है, तो दूसरी ओर से कुछ लोकल यात्रियों को इससे परेशानी भी आने लगी है. बेंगलुरु के लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेमू ट्रेनों सहित लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की शिकायत है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कारण लोकल ट्रेनों को स्टेशन पर आधे घंटे के लिए खड़ा कर दिया जाता है. लोगों का कहना है कि वंदे भारत सहित हाई स्पीड ट्रेनों को रूट देने के कारण लोकल ट्रेनों को स्टेशन पर खड़ा कर दिया जाता है, जिससे श्रमिक वर्ग के लोगों को भारी असुविधा हो रही है.

Also Read: Vande Bharat Express: खतरा देख 380 मीटर पहले रुक जाएगी ट्रेन! कई सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस

यात्रियों ने शेयर की अपनी परेशानी

इंडियनएक्सप्रेस की खबर के अनुसार बेंगलुरु के कॉलेज के डीन ने बताया कि वह दैनिक रूप से मेमू ट्रेन में यात्रा करते हैं. उन्होंने बताया, 9:30 बजे व्हाइटफील्ड से ट्रेन में चढ़ते हैं, लेकिन वंदे भारत सहित दो हाई स्पीड ट्रेन के कारण उनकी ट्रेन को आधे घंटे के लिए खड़ा कर दिया जाता है. 45 मिनट का सफर आधे घंटे देर से पूरी होती है. कई यात्रियों को कहना है कि कुप्पम, बंगारपेट और मलूर से सुबह-सुबह लोकल ट्रेनों में चढ़ते हैं, लेकिन व्हाइटफील्ड में वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण रुकना पड़ता है. जिससे उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देर हो जाती है.

इन रूप पर चलती है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

देश की पहली सेमी हाई एक्सप्रेस ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पांच रूट पर चल रही है. पहला नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा, दूसरा नई दिल्ली से वाराणसी. तीसरा गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन. चौथी ट्रेन अंदौरा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलायी जा रही है. जबकि पांचवां चेन्नई-मैसूर रूट पर शुरू की गयी है.

क्या है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. सबसे बड़ी खास बात इस ट्रेन में है कि यह केवल 52 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है. यह अन्य ट्रेनों की अपेक्षा काफी हल्की है. यह पूरी तरह से एसी है. जिसमें स्वचालित दरवाजे लगे हैं. सीट को 180 डिग्री तक घूमाया जा सकता है. जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है. हाल के दिनों में यह देखा गया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद ट्रेन को अधिक क्षति नहीं पहुंची. बल्कि चंद घंटों में ट्रेन को रवाना भी कर दिया गया. इसमें ऐसी तकनीक लगाया गया, जिससे दुर्घटना को देखते ही ट्रेन में स्वचालित ब्रेक लग जाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version