19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Jharkhand to Bihar: पहुंचें रांची से पटना वो भी 6 घंटे से कम समय में, जानें कब से चलेगी वंदे भारत

Vande Bharat Ranchi to Patna : मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह अपने उद्घाटन के दौरान 160 किमी प्रति घंटे की गति सीमा को पार करने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस साबित होने वाली है. जानें इसकी खासियत

Vande Bharat Jharkhand to Bihar : यदि आप झारखंड या बिहार के निवासी हैं और आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं , तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां..अब यह इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है. रांची से पटना के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इस महीने से ही शुरू होने की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अप्रैल के अंतिम सप्ताह से पटरी पर दौड़ने लगेगी.

वंदे भारत रांची से पटना का रूट

यदि इस ट्रेन की खासियत और इसमें मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से रांची से पटना की दूरी में करीब 6 घंटे की कटौती होने की उम्मीद है. साथ ही वंदे भारत ट्रेन टाटीसिलवे, बीआईटी मेसरा, बरकाकाना और हजारीबाग शहरों से होते हुए पटना और रांची के बीच पटरी पर दौड़ेगी. अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तरह सप्ताह में 6 दिन चलेगी. यहां आपको बताते चलें कि इस ट्रेन के चलने के बाद यह भारत की 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. इस महीने की पहली तारीख को भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के रूप में भारत की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ पीएम मोदी ने किया.

रांची से पटना पहुंचने में कितना लगेगा वक्त

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह अपने उद्घाटन के दौरान 160 किमी प्रति घंटे की गति सीमा को पार करने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस साबित होने वाली है. बताया जा रहा है कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची जंक्शन से सुबह 7:30 बजे छूटेगी और दोपहर 2 बजे पटना रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी, जो 350 किमी की दूरी को 6 घंटे से कम समय में तय करती है. वहीं, वापसी में सेमी-हाई स्पीड ट्रेन पटना से दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होगी और यात्रियों को 6 घंटे में दूरी तय कर रात साढ़े दस बजे रांची स्टेशन पहुंचा देगी.

Also Read: Vande Bharat Delhi-Jaipur-Ajmer: इस दिन से राजस्थान में पटरी पर दौड़गी वंदे भारत, दिल्ली पहुंचना आसान
लोको पायलट और चालक दल को दी जा रही है ट्रेनिंग

उल्लेखनीय है कि यह झारखंड और बिहार की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. इसके लिए लोको पायलटों और चालक दल के सदस्यों को वंदे भारत ट्रेनें चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है और इस ट्रेन का मेंटेनेंस हटिया यार्ड में किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें