Loading election data...

Vande Bharat Train: इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए टाइम टेबल और किराया

Vande Bharat Train: आज यानी 25 अप्रैल को पीएम मोदी अपने केरल दौरे में लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम मोदी लोगों को देश के पहले वाटर मेट्रो की भी सौगात देंगे. बता दें, केरल के लिए वंदे भारत ट्रेन पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी.

By Pritish Sahay | April 25, 2023 7:42 AM

Vande Bharat Express Train: देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की सौगात मिल रही है. पीएम मोदी खुद नये ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आज यानी 25 अप्रैल को पीएम मोदी अपने केरल दौरे में लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम मोदी लोगों को देश के पहले वाटर मेट्रो की भी सौगात देंगे. बता दें, केरल के लिए यह पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस कासरगोड से होकर भी गुजरेगी. उन्होंने कहा कि यह फैसला केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के अनुरोध पर लिया गया है. शुरुआत में ट्रेन को तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के बीच चलाने की योजना थी. वंदे भारत ट्रेन कासरगोड और तिरुवनंतपुरम के बीच रेगुलर पटरी पर दौड़ेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम और रूट: कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 26 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे कासरगोड से छूटेगी जबकि ये तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सेम डे रात के 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं इस ट्रेन की वापसी को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड वंदे भारत 28 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से शाम को 5 बजकर 20 मिनट पर छूटेगी और ये रात के 1 बजकर 25 मिनट पर कासरगोड पहुंच जाएगी.

कहां ठहरेगी केरल वंदे भारत एक्सप्रेस

केरल में शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस कुल 4 मेन स्टेशनों पर रुकेगी. यह ट्रेन

कोल्लम

कोट्टायम

एर्नाकुलम टाउन

त्रिशूर

Also Read: Water Metro: देश के पहले वाटर मेट्रों की क्या है खासियत, जानें रूट और कितना होगा किराया

कितना होगा किराया: केरल में वंदे भारत ट्रेन 586 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. बात करें इसके किराये की तो तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से कासरगोड का टिकट बुक करने पर चेयर कार के लिए 1590 रुपये देने होंगे. वहीं, एक्सक्यूटिव चेयर कार के लिए 2880 रुपये का टिकट खरीदना पड़ेगा. तिरुवनंतपुरम से  कोल्लम के लिए इस ट्रेन में बतौर किराया 435 और 820 रुपये देने होंगे. इसी तरह कासरगोड से तिरुवनंतपुरम के लिए चेयर कार के लिए 1520 रुपये चुकाने होंगे. जबकि एक्सक्यूटिव चेयर कार के लिए 2815 रुपये का टिकट लगेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version