Vande Bharat, Indian Railways: देशभर के कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ रही है. इसी महीने मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल जैसे राज्यों को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात रेल मंत्रालय की ओर से दी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसके बाद इन राज्यों के लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस बीच एक ऐसी खबर वंदे भारत ट्रेन को लेकर आ रही है जो रामभक्तों के चेहरे पर मुस्कान ला देगी.
दरअसल, राम नगरी अयोध्या से होते हुए एक वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. इससे माना जा रहा है कि जो लाखों भक्त राम मंदिर के दर्शन करने की इच्छा रखेंगे, वे इसके जरिए यात्रा करने में सक्षम होंगे. आपको बता दें कि इससे पहले भी वंदे भारत को विभिन्न मंदिरों वाले शहरों से जोड़ने का काम किया जा चुका है.
यहां चर्चा कर दें कि नई दिल्ली से कटरा तक के लिए वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ रही है, जबकि कुछ दिन पहले ही तिरुपति के लिए भी ट्रेन चलाने का काम किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में यह ट्रेन चित्रकूट से प्रयागराज और फिर अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंच सकती है. इस रूट को राम वन गमन पथ रूट की संज्ञा दी गयी है. इससे न केवल उत्तर प्रदेश के यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि देशभर से राम मंदिर के दर्शन करने आए भक्तों को भी इससे फायदा मिलेगा. उत्तर प्रदेश में यह ट्रेन इसी साल चल सकती है.
यहां चर्चा कर दें कि साल 2019 में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर का तेजी से निर्माण चल रहा है जिसकी तस्वीर समय-समय पर सामने आती रहती है. अगले साल की शुरुआत तक भक्तों के लिए राम मंदिर में दर्शन शुरू भी हो जाएंगे. जो खबर अब सामने आ रही है उसके अनुसार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. राम भक्त जिस तारीख और दिन का इंतजार कर रहे थे, अब उसकी भी घोषणा भी कर दी गयी है.
22 जनवरी को गर्भगृह में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा। जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/BiZvqwLUXd
— सुरेश कुमार खन्ना (@SureshKKhanna) April 28, 2023
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. इसी दिन रामलला अपने विग्रह में विराजेंगे. गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके साथ ही मंदिर का कपाट राम भक्तों के लिए खोल दिये जाएंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.