11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Sleeper : वंदे भारत स्लीपर का ट्राॅयल मई महीने से, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जल्दी ही वंदे भारत मेट्रो और वंदे भारत स्लीपर का ट्राॅयल करने जा रहा है. इन गाड़ियों की शुरुआत से यात्रियों का सफर बहुत ही आरामदायक हो जाएगा और उन्हें कम समय भी खर्च करना होगा.

Vande Bharat Sleeper : वंदे भारत में स्लीपर बर्थ की सुविधा भारतीय रेल जल्दी ही शुरू करने वाला है. जानकारी के अनुसार मई से वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का ट्राॅयल शुरू जाएगा. साथ ही भारतीय रेल कम दूरी के लिए वंदे भारत मेट्रो की शुरुआत भी करने वाला है. टाइम्स आॅफ इंडिया ने रेलवे के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है कि वंदे भारत मेट्रो का ट्राॅयल जुलाई महीने से शुरू होगा.

वंदे भारत मेट्रो को 100 से 250 किमी की दूरी के लिए चलाया जाएगा

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत मेट्रो को 100 से 250 किलीमीटर की दूरी के शहरों के बीच चलाया जाएगा, जबकि वंदे भारत स्लीपर को एक हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए शुरू किया जाएगा. वंदे मेट्रो को 124 से अधिक शहरों के बीच चलाया जाएगा, जिसमें से कुछ स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है. वंदे मेट्रो को लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी, भुवनेश्वर-बालासोर और तिरुपति-चेन्नई के बीच चलाने की योजना है.

Also Read : IPL 2024 : पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ बरसाए छक्के, आईपीएल के सभी रिकाॅर्ड ध्वस्त, फिर भी नहीं तोड़ पाए इनका रिकाॅर्ड

Lok Sabha Election 2024 : हैदराबाद सीट से 5 लाख से अधिक वोटर्स के नाम काटे गए, जानिए माधवी लता के मैदान में आने के बाद कैसा है माहौल

अपर बर्थ के यात्रियों के लिए खास इंतजाम


वंदे मेट्रो ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को अधिक से अधिक एसी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराना है. फिलहाल यह ट्रेन अभी जो ट्रैक मौजूद हैं, उनपर ही चलेगी. वंदे स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है.खासकर अपर बर्थ के यात्रियों को ऊपर चढ़ने में असुविधा ना हो, इसके लिए उसमें सीढ़ी की सुविधा दी गई है. सीट की क्वालिटी बेहतर होगी ताकि यात्रियों को आराम महसूस हो, इसमें कुशनिंग बेहतर होगा. ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी. वंदे भारत स्लीपर में 823 यात्री सफर कर सकेंगे. एसी3 में 611, एसी2 में 188 औरर एसी1 में 241 बर्थ की सुविधा दी जाएगी. साथ ही वंद भारत स्लीपर के बर्थ राजधानी एक्सप्रेस से बेहतर होंगे. इस ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिनमेें से 11 एसी3, 4 एसी2 और एक एसी1 का कोच होगा.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : ‘मैं अशुद्ध हूं’, ऐसा कहने वाले ‘शहजादों’ को जनता सबक सिखाएगी, जानें क्यों भड़की कंगना रनौत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें