Vande Bharat: खुशखबरी! इस राज्य को मिलने वाली है एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात! जानिए क्या होगा रूट और किराया

Vande Bharat Express:जल्द ही बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि इसके उद्घाटन के लिे कोई स्पष्ट तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. और न ही कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है.

By Pritish Sahay | August 2, 2023 8:59 PM

Vande Bharat Express: केन्द्र की मोदी सरकार देश के एक और राज्य को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने जा रही है. इसी महीने बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हो सकता है. कर्नाटक राज्य के लिए ये तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश में चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूरु और बेंगलुरु-हुबली के बीच दो वंदे भारत ट्रेनें पहले दौड़ रही है. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार जो वंदे भारत ट्रेन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी वो बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से हैदराबाद के काचीगुडा रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. इस ट्रेन से दक्षिण में आईटी हब वाले शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम हो सकता है.

कब बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, जल्द ही बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि इसके उद्घाटन के लिे कोई स्पष्ट तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. और न ही कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक चूंकि कई आईटी पेशेवर, व्यवसायी और छात्र बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच नियमित रूप से यात्रा करते हैं, वंदे भारत से ट्रेन यात्रा को तेज और अधिक आरामदायक बनाने की उम्मीद है.

नवंबर 2022 में दौड़ी थी प्रदेश में पहली वंदे भारत ट्रेन

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में पीएम नरेंद्र मोदी ने मैसूर और चेन्नई के बीच वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की थी. यह दक्षिण भारत में ऐसी पहली ट्रेन थी. चेन्नई-मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा की औसत गति 75 से 77 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हैय दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 504 किलोमीटर है और चेन्नई से मैसूरु पहुंचने में लगभग साढ़े छह घंटे का समय लगता है.

देश के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दौड़ रही वंदे भारत

बता दें, फिलहाल देश के 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में वंदेभारत ट्रेने दौड़ रही हैं. इनमें से कासरगोड-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में 183 फीसदी बुकिंग रहती है और यह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली वंदेभारत ट्रेन भी है. गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल, वाराणसी-नयी दिल्ली, देहरादून-अमृतसर और मुंबई-शोलापुर के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों में भी 100 फीसदी से अधिक बुकिंग रहती है.

देश में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत

देश की पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर तली थी.यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर पांच दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे प्रस्थान करती है और 759 किमी की दूरी तय करके दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए किराया 1287 रुपये, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2661 है. जरा लिस्ट पर गौर करते हैं वंदे भारत ट्रेन किन-किन राज्यों में चलती है.

Also Read: Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा के गुनाहगारों पर होगी सख्त कार्रवाई, खट्टर सरकार वसूलेगी मुआवजा

1. नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस

2. नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) वंदे भारत एक्सप्रेस:

3. गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस

4. नई दिल्ली – अंब अंदौरा हिमाचल प्रदेश वंदे भारत एक्सप्रेस

5. चेन्नई-मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस

6. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

7. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

8. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस

9. मुंबई- सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस

10. मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस

11. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन-भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस

12. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस

13. चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस

14. अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस

15. तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस

16. पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

17. देहरादून- दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस

18. गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

19. रानी कमलापति (भोपाल)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

20. खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस

21. मुंबई- मडगांव (गोवा) वंदे भारत एक्सप्रेस

22. धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

23. हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

Also Read: Photo Story: फिर आसमान छूने लगे टमाटर के दाम, मदर डेयरी की दुकानों में बिका 259 रुपये प्रति किलो

Next Article

Exit mobile version