Loading election data...

Vande Bharat Mumbai to Goa: अब गोवा घूमना आसान, कल से इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Vande Bharat Express Mumbai to Goa: मुंबई से गोवा वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. जानें यह Vande Bharat Train कहां-कहां ठहरेगी और कितने समय में आपको गोवा पहुंचाएगी. मुंबई से गोवा वंदे भारत को लेकर पढ़ें हर जानकारी

By Amitabh Kumar | June 2, 2023 2:26 PM

Vande Bharat Train Mumbai to Goa: देश को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. जी हां…आपने सही सुना…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी जो गोवा के मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच पटरी पर दौड़ेगी. इस बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने जानकारी दी है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करते हुए अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, क्षेत्र के लोगों को तेज गति के साथ आराम से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी और इससे मुंबई-गोवा मार्ग के बीच संपर्क में सुधार भी होगा.

कितना समय लेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ओर से बताया गया है कि यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन की दूरी लगभग साढ़े सात घंटे में पूरी करेगी और दोनों स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय को बचाने में मदद करेगी. विश्व स्तरीय सुविधाओं और टेक्नोलॉजी सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस स्वदेश निर्मित ट्रेन दोनों राज्यों में पर्यटन को भी बढ़ावा देने का काम करेगी.

इन स्टेशनों पर ठहरेगी वंदे भारत

जो बात मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर सामने आ रही है उसके अनुसार, शुक्रवार को ट्रेन का मेंटेनेंस किया जाएगा इसलिए इस दिन यह वंदे भारत ट्रेन नहीं चलेगी. बताया जा रहा है कि मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन रूट 10 स्टेशन पर ठहरेगी. ये स्टेशन हैं CSMT, दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, रत्नागिरी, कंकावली, थिविम और मडगांव…

Also Read: Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस इसी महीने होगी शुरु, जानिए किस बात का हो रहा इंतजार

यहां चर्चा कर दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले ही कहा है कि 15 जून 2023 तक देश के हर राज्य को वंदे भारत ट्रेन मिल जाएगी. इसके लिए तेजी से काम जारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version